
पंचनामा-ब्यूरो
हरिद्वार: पुलिस कप्तान डा. योगेंद्र सिंह रावत ने चार दारोगाओं के कार्यक्षेत्र बदले हैं। शहर कोतवाली में एसएसआई के तौर पर तैनात विनोद थपलियाल को श्यामपुर थानाध्यक्ष बनाया गया है। जबकि यहां से अनिल चौहान को हटाकर एसएसआई शहर कोतवाली भेजा गया है। विनोद थपलियाल झबरेड़ा थानाध्यक्ष भी रहे हैं। उन्हें एक बार फिर थाना प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, रेल चौकी प्रभारी प्रवीण रावत को खराब स्वास्थ्य के कारण पुलिस कार्यालय भेजा गया है। पथरी थाने में तैनात उपनिरीक्षक सुधांशु कौशिक को रेल चौकी प्रभारी बनाया गया है।