फेसबुक पर वायरस का हमला, अचानक बंद हुई करोड़ों आईडी..
समस्या से निपटने में जुटी फेसबुक की टीम, रील के शौकीनों में मचा हा हाकार..
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर बड़े वायरस के हमले की खबर आ रही है। दुनिया भर के करोड़ों यूजर्स की आईडी अचानक ही ठप हो गई हैं।
दुनिया की सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली सोशल साइट्स के अचानक बंद होने से सेलिब्रिटी से लेकर रील बनाने वाले आम लोगों में हाहाकार मच गया है।
फेसबुक यूजर एक दूसरे से बातचीत कर समस्या का कारण जानने में लगे रहे। फेसबुक की तकनीकी टीम इस समस्या से निपटने में शिद्दत के साथ जुटी है।
तकरीबन आधा घंटा फेसबुक ठप होने की जानकारी भी मिल रही है। फेसबुक के एक अंतरराष्ट्रीय अधिकारी ने “पंच👊नामा… के प्रतिनिधि से खास बातचीत में बताया कि तकनीकी कारणों से फेसबुक आईडी में दिक्कत आ रही है। लगभग आधा घंटे में इससे निपटा लिया जाएगा।
गौरतलब है कि वर्तमान में फेसबुक के मासिक एक्टिव यूजर्स की संख्या 3.03 अरब को पार कर चुकी है। पूरी दुनिया में लोग फेसबुक के दीवाने हैं, खास तौर पर युवा पीढ़ी पर फेसबुक का जादू सर चढ़कर बोल रहा है। लोग अपनी निजी पहचान के अलावा गीत-संगीत के शौक और व्यापारिक गतिविधियों के लिए भी फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं।
1 घंटे तक अटकी रही सांसें……
करीब 1 घंटे बाद रात 9:54 पर फेसबुक की तकनीकी टीम को आखिरकार सफलता मिल गई और फेसबुक का संचालन शुरू हो गया। फेसबुक की रुकी हुई आईडी चलने पर दुनिया भर के करोड़ यूजर्स ने राहत की सांस ली है।
—————————————-
यूजर्स ने उड़ाया अंबानी की शादी का मजाक…..
कुछ देर के लिए फेसबुक बंद होने से जहां करोड़ों लोग परेशान रहे, वहीं मीमर्स ने इसको भुनाने में देर नहीं लगाई। इसी बहाने मुकेश अंबानी के बेटे की शादी को लेकर चुटकुलों की बाढ़ आ गई।
कुछ यूजर्स का कहना था कि शायद अम्बानी के बेटे की शादी का खाना फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग को पसंद नहीं आया, इसीलिए फेसबुक का कनेक्शन काट दिया।
कुछ लोगों ने मार्क जुकरबर्ग का लाइनमैन के रूप में एक फोटो भी शेयर किया, जिसमें वह तार जोड़ते नजर आ रहे हैं।