
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: धार्मिक और सांस्कृतिक नगरी हरिद्वार में आज लोकतंत्र का एक शानदार नजारा देखने को मिला, जब ऋषिकुल मैदान में आयोजित भव्य शपथ ग्रहण समारोह में नव निर्वाचित मेयर किरण जैसल और सभी पार्षदों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने उन्हें शपथ दिलाई। इस दौरान वार्ड नम्बर 41 कस्साबान से कांग्रेस के सिंबल पर शानदार जीत हासिल करने वाले अरशद ख्वाजा व त्रिमूर्ति नगर वार्ड से निर्दलीय जीत का परचम लहराने वाले वरिष्ठ पत्रकार अहसान अंसारी के समर्थन बड़ी तादाद में मौजूद रहे, जिन्होंने अपने जनप्रतिनिधि का फूल मालाओं से स्वागत किया।
गौरतलब है कि हरिद्वार नगर निगम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी किरण जैसल ने शानदार जीत दर्ज की थी। जनता के विश्वास के साथ अब वे नगर की विकास यात्रा को नई दिशा देने के लिए तैयार हैं। शपथ ग्रहण समारोह में बड़ी संख्या में भाजपा नेता, नगर निगम के अधिकारी, प्रशासनिक अफसर और पार्षदों के समर्थक मौजूद रहे।
ऋषिकुल मैदान में आयोजित इस गरिमामयी समारोह में लोकतंत्र की भव्यता नजर आई। मंच पर जिलाधिकारी कमेंद्र सिंह के साथ अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे, जिन्होंने एक-एक करके सभी नवनिर्वाचित पार्षदों को भी शपथ दिलाई। इस मौके पर भारी संख्या में पार्षदों के समर्थक और आम नागरिक मौजूद थे, जिन्होंने अपने जनप्रतिनिधियों का जोश और उत्साह के साथ स्वागत किया।
————————————-
मेयर किरण जैसल का विज़न…..मेयर पद की शपथ लेने के बाद किरण जैसल ने जनता को धन्यवाद दिया और कहा कि वे हरिद्वार के विकास के लिए पूरी निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करेंगी। उन्होंने स्वच्छता, ट्रैफिक प्रबंधन, जल निकासी, और हरिद्वार के धार्मिक पर्यटन को और अधिक विकसित करने जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर काम करने का वादा किया।
————————————-
भाजपा नेताओं की बड़ी मौजूदगी…..इस अवसर पर नगर विधायक मदन कौशिक, रानीपुर विधायक आदेश चौहान, भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल, उपाध्यक्ष विकास तिवारी समेत भाजपा के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे, जिन्होंने किरण जैसल को बधाई दी और उन्हें अपने दायित्वों के प्रति समर्पित रहने की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में ज्वालापुर से अतहर अंसारी, बाबु गौहर हयात, मुस्तफा ख्वाजा, हारून अंसारी, रहमान ख्वाजा, अबरार अब्बासी, सुबहान कुरैशी, लाखन कुरैशी, गुलशेर अंसारी, सईदा कुरैशी, अब्दुल समद अंसारी, अफजल ख्वाजा, अरविंद चौहान, सागर चौहान, शिवम, डब्बू चौहान आदि मौजूद रहे शहरभर से आए गणमान्य लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।