राजनीतिविविधहरिद्वार

मतदाताओं ने लगाए पोस्टर, हमारा “पार्षद पति लापता है….

: उफ़न रहे मेनहॉल, सड़क पर बह रहा गंदा पानी : पार्षद पति निजी कामों में व्यस्त, पूरे वार्ड में गुस्सा

इस खबर को सुनिए

मतदाताओं ने लगाए पोस्टर, हमारा “पार्षद पति लापता है….

: उफ़न रहे मेनहॉल, सड़क पर बह रहा गंदा पानी
: पार्षद पति निजी कामों में व्यस्त, पूरे वार्ड में गुस्सा
पंच 👊 नामा ब्यूरो
हरिद्वार: जनसमस्याओं से मुंह फेरने वाले हरिद्वार नगर निगम के एक पार्षद पति को ढूंढने के लिए शुक्रवार की रात वार्ड के मतदाता पोस्टर लेकर निकले। मतदाताओं ने पोस्टर लगाते हुए पार्षद पति को ढूंढने की गुहार लगाई। इतना ही नहीं, पार्षद पति को ढूंढकर लाने वाले को उचित इनाम का ऐलान भी किया।


यह माजरा वार्ड नम्बर 36 तेलियान का है। जहां इसराना उर्फ इमराना वार्ड की पार्षद हैं। लेकिन पार्षदी का सारा काम उनके पति शौकीन अहमद सम्भालते हैं। नवंबर 2018 में चुनाव जीतने के बाद से पार्षद पति शौकीन अहमद केवल बयानबाजी और लफ्फाजी कर मतदाताओं का दिल बहलाते आ रहे हैं। यही वजह है वार्ड में समस्याओं का अंबार है। जगह-जगह सीवर के मेनहॉल उबल रहे हैं, सफाई न होने से नालियों का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है। जिससे सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल है। खासतौर पर नमाज पढ़ने मस्जिद जाने वालों के लिए अपने कपड़े नापाकी से बचाना किसी जंग जीतने से कम नहीं है। वार्ड में मक्खी मच्छरों के भयंकर प्रकोप है। इस कारण फैल रही संक्रामक बीमारियों का बच्चे और बुजुर्ग तेजी से शिकार हो रहे हैं। पार्षद पति के झूठे वादे सुनकर मतदाताओं का पेट भर गया और शुक्रवार रात उन्होंने विरोध का अनूठा तरीका निकाला।

गुस्साए मतदाताओं की ओर से विरोध स्वरूप लगाया गया पोस्टर

जिसके तहत लोगों ने पार्षद पति शौकीन अहमद के पोस्टर चस्पा किए। जिसमे वार्ड वासियों ने बताया कि चुनाव जीतने के बाद से वार्ड की समस्याएं पार्षदपति शौकीन को ढूंढ रही हैं और वह लापता है। यदि किसी साहेबान को शौकीन अहमद मिले तो आबिद अंसारी और इरफान गौड़ के घर के बाहर महीनों से उबल रहे सीवर के मेनहॉल तक छोड़कर जाये, उसे उचित इनाम भी दिया जाएगा। आबिद, परवेज, अल्तमस, वसीम, आसिफ, कादिर, सुलेमान, आमिर, टीपू, बबलू, शहजाद, शाहनवाज, भूरा, अशरफ, शानू, नावेद आदि मतदाताओं का कहना है कि पार्षदपति अपने निजी कामों में व्यस्त रहते हैं, जनसमस्याएं हल कराने के लिए उनके पास समय वक्त नहीं है। पार्षद पति शौकीन की निष्क्रियता और नकारेपन की वजह से उनका वार्ड नंबर 36 पूरे हरिद्वार नगर निगम के 60 वार्डों में सबसे खस्ताहाल हो गया है। मतदाताओं ने चेतावनी दी कि यदि पार्षद पति का रवैया नहीं सुधरा तो चरणबद्ध तरीके से आंदोलन तेज किया जाएगा और पार्षद पति को उनकी जिम्मेदारी का अहसास बखूबी कराया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!