पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: पियक्कड़ वोटरों को शराब के नशे में सराबोर करने के लिए हरियाणा से मंगाई गई अंग्रेजी शराब की एक खेप के साथ तस्कर को भगवानपुर पुलिस ने बॉर्डर पर चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया। ट्रक के भीतर 1350 लीटर शराब बरामद हुई है। पूछताछ में कई प्रत्याशियों के नाम भी सामने आए हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने पुलिस टीम को शाबाशी दी है।
एसपी देहात शेखर सुयाल ने बताया कि पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर अंतरराज्यीय और अंतरजनपदीय बॉर्डरों सहित विभिन्न स्थानों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। इसी अभियान के तहत पुलिस को हरियाणा से चुनाव के लिए अंग्रेजी शराब की खेप आने की सूचना मिली। इंस्पेक्टर भगवानपुर सूर्य भूषण नेगी के नेतृत्व में मंडावर चौकी प्रभारी शहजाद अली की टीम ने सियान कंपनी के पास चेकिंग के दौरान बिना नंबर के आयशर कैन्टर ट्रक को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसमें 150 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई, जिसमें 75 पेटी लंदन प्राइड व्हिस्की और 75 पेटी काउंटर गोल्ड व्हिस्की चंडीगढ़ मार्का शामिल थीं। सीओ मंगलौर विवेक कुमार ने बताया गिरफ्तार आरोपी ने अपना नाम विक्रम सिंह पुत्र प्रेमचंद, निवासी जयगढ़, थाना चौपाल, शिमला (हिमाचल प्रदेश) बताया। पूछताछ में खुलासा हुआ है कि यह शराब नगर निकाय चुनाव में मतदाताओं को लुभाने के लिए ले जाई जा रही थी। आरोपी के खिलाफ भगवानपुर थाने में आबकारी अधिनियम व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस कार्रवाई में मंडावर चौकी प्रभारी शहजाद अली, हैड कांस्टेबल निर्मल जोशी, हैड कांस्टेबल खजान सिंह, कांस्टेबल मुकेश नौटियाल, कांस्टेबल परम सिंह और कांस्टेबल अनिल तोमर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।