हरिद्वार

“जिला बार संघ की नई कार्यकारिणी के लिए चल रहा मतदान, अधिवक्ताओं में उत्साह..

अध्यक्ष पद पर चार प्रत्याशी मैदान में, सचिव पद पर भी कड़ा मुकाबला..

खबर को सुनें

पंच👊नामा
एडवोकेट दिनेश वर्मा, हरिद्वार: जिला बार संघ हरिद्वार के वार्षिक चुनाव को लेकर शुक्रवार को अधिवक्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। सुबह नौ बजे शुरू हुआ मतदान शांतिपूर्ण ढंग से जारी है। कुल लगभग 1091 अधिवक्ता मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। दोपहर तक करीब 200 अधिवक्ताओं ने मतदान कर दिया था।मुख्य चुनाव अधिकारी प्रदीप पालीवाल ने बताया कि मतदान प्रक्रिया को सुचारु रूप से संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पहले ही पूरी कर ली गई थीं। मतदान के लिए पूर्व वर्ष की भांति दो मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां चार-चार टेबल लगाई गई हैं। मतदाताओं को समान रूप से विभाजित कर दोनों केंद्रों पर वोट डालने की व्यवस्था की गई है, जिससे भीड़ और अव्यवस्था की स्थिति न बने।उन्होंने बताया कि मतदान का समय अपराह्न 4:30 बजे तक निर्धारित किया गया है। मतदान की लाइन में खड़े अंतिम मतदाता को वोट डालने का पूरा अधिकार दिया जाएगा। मतदान समाप्त होने के बाद आज ही सभी पदों के लिए मतगणना शुरू कर दी जाएगी और संभावना है कि देर रात तक चुनाव परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।अध्यक्ष व सचिव पद पर मुकाबला रोचक……
अध्यक्ष पद के लिए तरसेम सिंह चौहान, सुशील कुमार, जस महेंद्र उर्फ मोंटू और जगदीप शर्मा मैदान में हैं। सचिव पद पर अरविंद श्रीवास्तव, विपिन चंद द्विवेदी, अशोक कुमार कश्यप और रमन भारती के बीच मुकाबला है।उपाध्यक्ष से लेकर कोषाध्यक्ष तक कई दावेदार…..
उपाध्यक्ष पद पर मीनाक्षी कपिल, आलोक राजपूत, राव फरमान अली, सुशील कुमार पाल और रेणु डॉली चुनाव लड़ रहे हैं। सह सचिव पद के लिए जितेंद्र सिंघानिया, सुनील कुमार शर्मा और मोहम्मद शहनवाज दावेदार हैं। कोषाध्यक्ष पद पर उपेंद्र दत्त शर्मा, मयंक त्यागी, आशु शर्मा, महेश कुमार और संदीप वर्मा मैदान में हैं।अन्य पदों पर भी चुनावी सरगर्मी…..
आय-व्यय निरीक्षक पद के लिए कुलदीप सिंह और राकेश चौहान के बीच सीधा मुकाबला है। पुस्तकालय अध्यक्ष पद पर नीरज कुमार वीर, राजलक्ष्मी उपाध्याय, सुखदेव प्रताप और पंकज सैनी चुनाव लड़ रहे हैं। कार्यकारिणी के सात सदस्य पदों के लिए 11 अधिवक्ता मैदान में हैं, जिनमें दिक्षित सिंह राठौर, बसंत कुमार चतुर्वेदी, ललित कुमार सैनी, दिनेश चंद्र पांडेय, अंकित भौरीवाल, प्रशांत सैनी, मुकेश कुमार रवि, मोहित सिंह, फरमान अली, आमिर सुहेल और अमित आर्य शामिल हैं।अनुशासन पर सख्ती…..
चुनाव अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि मतदान के दौरान किसी भी प्रत्याशी या उनके समर्थकों पर गलत अथवा झूठी अफवाह फैलाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसकी पूरी जिम्मेदारी संबंधित प्रत्याशी की होगी। कुल मिलाकर जिला बार संघ के इस चुनाव में सभी पदों पर मुकाबला रोचक बना हुआ है और अधिवक्ताओं की सक्रिय भागीदारी से चुनावी माहौल पूरी तरह जीवंत नजर आ रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!