चार्ज लेकर पहली बार दरगाह कार्यालय पहुंचे वक्फ बोर्ड सीईओ, गंदगी पर जताई नाराज़गी..
दरगाह में चादरपोशी करने के बाद किया निरीक्षण, उर्स को लेकर विशेष निर्देश..
पंच👊नामा
रुड़की: उत्तराखंड वक्फबोर्ड के नवनियुक्त सीईओ सैय्यद शिराज उस्मान ने चार्ज लेने के बाद पिरान कलियर दरगाह की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान पहले उन्होंने दरगाह साबिर पाक में चादर पोशी कर दुआएं मांगी। इसके बाद साबरी गेस्ट हाउस, लंगर खाना, मुसाफिर खाना, दरगाह कार्यालय आदि का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। दरगाह कार्यालय के पास फैली गंदगी पर सीईओ ने नाराजगी जाहिर करते हुए साफ सफाई रखने की हिदायत भी की।रविवार को उत्तराखंड वक्फबोर्ड के नवनियुक्त मुख्य कार्यपालक अधिकारी सैय्यद शिराज उस्मान पिरान कलियर पहुँचे, जहा उन्होंने दरगाह साबिर पाक में हाजिरी पेश कर चादर पोशी की और दुआएं मांगी। इसके बाद सीईओ सैय्यद शिराज उस्मान ने दरगाह प्रबंधक व सुपरवाइजरो के साथ दरगाह क्षेत्र का निरीक्षण किया। साबरी गेस्ट हाउस, मुसाफिर खाना, लंगर खाना, आदि जगहों पर जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सीईओ सैय्यद शिराज उस्मान ने बताया दरगाह साबिर पाक का सालाना उर्स अगले माह से शुरू होने जा रहा है। उर्स/मेले के मद्देनजर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया है। जो खामियां है उन्हें जल्द से जल्द दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए है। साफ सफाई का विशेष इंतज़ाम रखने की हिदायत की गई है। उन्होंने बताया उर्स/मेले के मद्देनजर जो भी व्यवस्थाएं है सभी समय से पहले पूरी कर ली जाएगी।