हरिद्वार

वसीम रिजवी बोला, जेल में मेरी गर्दन काटना चाहते हैं ज्वालापुर के कुछ लोग..

जेल में सरेंडर से पहले जताया जान का खतरा, कुछ लोगों पर साथ छोड़ने का लगाया आरोप..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: धर्मसंसद में भड़काऊ भाषण देकर परेशानियों से घिरे उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी उर्फ वसीम रिजवी को जेल में सरेंडर करने से पहले ही जान का खतरा सताने लगा है। बुधवार को त्यागी ने एक वीडियो बयान जारी कर हरिद्वार जेल में अपनी जान का खतरा जताया है। उसने कहा कि ज्वालापुर के कुछ लोग जेल में घुसकर मेरी गर्दन काट सकते हैं। कुछ लोगों के बीच लड़ाई में साथ छोड़ने पर भी रिजवी उर्फ त्यागी ने दुख जताया।
पिछले साल उत्तरी हरिद्वार में हुई धर्म संसद के दौरान इस्लाम धर्म और मुस्लिमों को लेकर आपत्तिजनक व भड़काऊ भाषण देने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने जितेंद्र नारायण त्यागी की जमानत अवधि बढ़ाने से इन्कार कर दिया। उसे शुक्रवार तक हरिद्वार जिला कारागार में सरेंडर करने के आदेश दिए हैं। दरअसल, हाइकोर्ट तक से जमानत खारिज होने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने दिल का इलाज कराने के लिए इस शर्त पर जमानत दी थी कि वह कोई भड़काऊ भाषण नहीं देगा। सुप्रीम कोर्ट से झटका लगने पर रिजवी को शुक्रवार तक सरेंडर करना है। इससे पहले ही बुधवार को त्यागी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसमें वह कहते हुए दिख रहे हैं कि उन पर फिदायीन हमला हो सकता है। कहा क‌ि जब वह जिला कारागार रोशनाबाद में बंद थे तो ज्वालापुर के कुछ असामजिक तत्व जेल में आकर उनकी गर्दन काटना चाहते थे। जेल की सख्ती की वजह से ऐसा नहीं हो पाया। उन्होंने कहा कुछ लोग हीरो बनने के चक्कर में उनकी गर्दन काटना चाहते हैं। उन्होंने कहा क‌ि जो कदम उठाया है, वह बहुत ही सोच समझकर उठाया। त्यागी ने किसी का नाम लिए बगैर यह भी कहा कि बहुत से लोगों ने उनका साथ दिया। जबकि कुछ लोगों ने बीच सफर में ही उनका साथ छोड़ दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!