मौसम अपडेट: बारिश से राहत, ओलावृष्टि ने बढ़ाई मुश्किल..
तेज़ बारिश के साथ बरसे ओले, मौसम का बदला मिजाज..
पंच👊नामा-ब्यूरो
नितिन गुड्डू, हरिद्वार: ठिठुरती ठंड से राहत के बाद एक बाद फिर मौसम का मिज़ाज बदला है। बुधवार को तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि से जनजीवन प्रभावित हो गया। जनपद हरिद्वार में कई जगहों पर भारी ओलावृष्टि की खबरे आई है। ग्रामीणों की माने तो बारिश के से फसलों को फायदा पहुचेगा, हालांकि ओलावृष्टि फसलों के लिए नुकसान दायक है।
बुधवार को सुबह तड़के से ही मौसम बदला हुआ है बादलों की आंख मिचौली के बीच दोपहर को तेज बारिश शुरू हुई और थोड़ी देर बाद जमकर ओले बरसे।
बारिश के कारण सड़के जलमग्न हो गई तो वही ओलावृष्टि से जनजीवन प्रभावित हुआ। पथरी क्षेत्र के गाँव मिस्सरपुर की ग्राम प्रधान पूजा देवी प्रतिनिधि पंकज चौहान का कहना है कि इस बारिश से गन्ना, गेहूं, सरसो की फसल व सब्जियों को फायदा पहुचेगा।
उन्होंने बताया काफी समय से बारिश नहीं हो रही थी और सबसे बड़ी बात यह है कि यहां ओलावृष्टि नहीं हुई है नहीं तो ओलावृष्टि के बाद किसानों को नुकसान हो सकता था। बारिश ना होने के कारण किसान अपने खेतों की सिंचाई ट्यूबवेल से कर रहे थे।
इसके साथ ही जहा ओलावृष्टि हुई है वहा किसानों का कहना है कि ओलावृष्टि फसलों के लिए नुकसानदेह है। गौरतलब है कि पिछले दो तीन दिन से ठंड के मौसम में काफी गिरावट आई थी, अब बारिश और ओलावृष्टि होने से मौसम ने एक बार फिर करवट ली है।