पंच👊नामा
रुड़की: गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के एक गाँव से दूल्हे के साथ जा रहे बरातियों ने भगवानपुर की ओर जाते वक्त करौंदी गांव स्थित टोल प्लाजा पर जमकर हंगामा किया। घटना के दौरान वीआईपी बनने की होड़ में बरातियों ने टोल प्लाजा की वीआईपी लेन को जबरन कैप्चर कर लिया और बेरियर हटाकर वाहन निकालने लगे।
कर्मचारियों द्वारा विरोध किए जाने पर, बरातियों ने उनके साथ मारपीट की, जिससे दो कर्मचारी घायल हो गए। घटना का पूरा वीडियो टोल प्लाजा के सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया, और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
दरअसल बारात रुड़की के एक गांव से भगवानपुर जा रही थी, जिसमें लगभग 12 से अधिक गाड़ियों का काफिला शामिल था। जैसे ही यह काफिला करौंदी गांव के पास स्थित टोल प्लाजा पर पहुंचा, बरातियों ने वीआईपी लेन में गाड़ियां घुसानी शुरू कर दीं। जब टोल कर्मचारियों ने इसका विरोध किया, तो मामला बिगड़ गया और बरातियों ने कर्मचारियों से मारपीट शुरू कर दी।
टोल प्लाजा के कर्मचारी मंजीत और राहुल को चोटें आई हैं। मंजीत की हालत गंभीर होने के चलते उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। घटना के बाद आरोपी बराती मौके से फरार हो गए, जबकि पुलिस को तहरीर दी गई है।
भगवानपुर थानाध्यक्ष सूर्यभूषण नेगी ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है। घटना के सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस हमलावरों की पहचान करने का प्रयास कर रही है। फिलहाल, टोल प्लाजा के घायल कर्मचारियों का इलाज जारी है