
पंच👊नामा
रुड़की: पंचायत चुनाव का अखाड़ा पूरी तरह से जम चुका है, दो-दो हाथ होने के लिए तमाम प्रत्याशी बेताब दिखाई पड़ रहे है। जीत के गुणाभाग और चुनावी जमीन को तैयार करने के लिए साम, दाम, दंड, भेद वाली प्रक्रिया भी आजमाई जा रही है। रुड़की की भंगेड़ी महावतपुर जिलापंचायत सीट पर मुकाबला दिलचस्प बना हुआ है, भाजपा, बसपा, आसपा समेत कई निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव मैदान में है, जो अपनी-अपनी चुनावी जमीन को तैयार करने में जान फूंक रहे है।
ग़ौरतलब है कि भंगेड़ी महावतपुर जिलापंचायत सीट पर भाजपा, बसपा, आसपा प्रत्याशियों के बीच निर्दलीय प्रत्याशी अंजलि सेठ अपनी मजबूत पकड़ के साथ आगे बढ़ रही है।

चुनावी समीकरण की बात करे तो इस सीट पर मुकाबला अन्य प्रत्याशियो का अंजलि सेठ के साथ सिमटता दिखाई पड़ रहा है। दरअसल अंजलि सेठ एक शिक्षित और सक्षम प्रत्याशी के रूप में जनता के बीच है, जो उनकी राह को आसान कर रही है। वही अंजलि का हर घर पहुँचना भी उनको शिखर तक पहुँचा रहा है।

हालांकि अभी मतदान में कुछ दिन बाकी और राजनीति में दिन-ब-दिन समीकरण बदलते है ऐसे में कल क्या समीकरण होंगे और किसके पक्ष में होंगे ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा। बहरहाल अभी तक अंजलि सेठ चुनावी अखाड़े में पूरी तरह से फाइट में नजर आरही है।