कैसा उर्स, कैसी व्यवस्थाएं, सज्जादा परिवार को ही भूल गया प्रशासन…
प्रशासन पर अनदेखी का आरोप लगाकर, सज्जादानशीन ने जताई नाराजगी...
पंच👊नामा- पिरान कलियर :विश्व प्रसिद्ध दरगाह साबिर पाक के वार्षिक उर्स को लेकर भले ही प्रशासन ने कमर कस ली हो, लेकिन उर्स संपन्न कराने वाले सज्जादा परिवार ने प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए है। पारम्परिक तरीक़े से उर्स की अहम रस्में अदा कराने वाले सज्जादानशीन ने प्रशासन पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा है कि उर्स में शामिल होने के लिए दूर दराज से अक़ीदतमंद पिरान कलियर पहुँचते है और उर्स की रसुमात में भाग लेते है। लेकिन प्रशासन द्वारा उर्स/मेले को लेकर ली गई। प्रथम बैठक में सज़्ज़ादगांन को न्यौता नही दिया गया, उन्होंने कहा यदि उर्स में सूफ़ियों की ओर से कोई मामलात सामने आए तो उसका जिम्मेदार वक्फ बोर्ड या प्रशासन होगा, साथ ही बैठक में लंगर आदि पर लिए गए निर्णय पर सज्जादानशीन ने साफ कहा कि वह इससे इत्तेफाक नही रखते।
पिरान कलियर स्थित सज्जादानशीन की बैठक आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में नवनियुक्त सज्जादानशीन शाह अली एजाज साबरी ने पत्रकारों को बताया कि चन्द दिनों में साबिर पाक (रह.) का 753 वा सालाना उर्स शुरू हो जाएगा, मेंहदी डोरी की रस्म के साथ उर्स का आगाज होगा इसके बाद विभिन्न रस्मो को सज्जादानशीन अदा करेंगे। उर्स की रसुमात में शामिल होने के लिए दूर-दराज से अक़ीदत पिरान कलियर पहुचेंगे। सज्जादानशीन शाह अली एज़ाज़ साबरी ने उर्स को लेकर प्रशासन की नीति पर सवाल खड़े किए है। उन्होंने कहा उर्स में शामिल होने वाले जायरीन सज्जादानशीन के प्रति भी गहरी आस्था रखते है, और उर्स की तमाम रसुमात को वही अदा कराते है लेकिन जिलाधिकारी ने सोमवार को उर्स/मेले को लेकर ली बैठक में सज्जादानशीन की अनदेखी की है। उन्हें बैठक का न्यौता नहीं दिया गया, जबकि उर्स के वह मुख्य आयोजक है। वहीं, सज्जादानशीन ने बैठक में लिए गए लंगर आदि के निर्णयों पर नाराज़गी जाहिर की है।