पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: जिले की सबसे हॉट सीट हरिद्वार ग्रामीण पर दो दिग्गजों की चुनावी जंग अब निर्णायक दौर में पहुंच चुकी है। इसी के साथ विरोध की बात होर्डिंग बैनर पोस्टर फाड़ने तक जा पहुंची है। आरोप-प्रत्यारोप की बात अलग है लेकिन होर्डिंग फाड़ने और जलाने जैसा काम कोई असामाजिक तत्व ही कर सकता है। लेकिन सवाल यह है कि इस कृत्य के पीछे जो भी लोग हैं, वह मतदाताओं को आखिर क्या संदेश देना चाहते हैं।
हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा रावत के होर्डिंग पड़ने पर कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति जताई है और चुनाव आयोग से भी इसकी शिकायत की है।
कांग्रेस के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता मनीष करण वाली से हार की बौखलाहट बताते हैं। उनका कहना है कि राजनीति लोगों के अच्छे दिन लाने के लिए होती है न कि बाहर के लोगों को अवैध खनन करवाने के लिए।
बहन अनुपमा रावत लोगों के दिल मे बस गई हैं, अब तो कांग्रेस के कार्यकर्ता व क्षेत्र की जनता अनुपमा की जीत का फासला बढ़ा रही। आरोप लगाया कि होर्डिंग फाड़कर जो लोग अपनी भड़ास निकाल रहे हैं वह अपने ही नेता की छीछालेदर करा रहे हैं।