चैंपियन के करीबी भीम सिंह की सभापति पद पर हैट्रिक, संभाला चार्ज….
फूल मालाओं से हुआ जोरदार स्वागत...

पंच 👊नामा
रुड़की: खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह “चैंपियन के समर्थक चौधरी भीम सिंह को तीसरी बार लक्सर मंडी सभापति की जिम्मेदारी दी गई है। आदेश जारी होने के बाद गुरुवार को उन्होंने खानपुर क्षेत्र के गोवर्धनपुर स्थित उपमंडी स्थल पर पहुंचकर कार्यभार ग्रहण किया।
मई 2018 में सत्यवीर सिंह का कार्यकाल खत्म होने के बाद से लक्सर कृषि उत्पादन मंडी समिति के सभापति की कुर्सी खाली चल रही थी। तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के समय रिक्त पड़ी मंडियों में सभापति नामित करने की प्रक्रिया शुरू हुई। लेकिन स्थानीय नेताओं मे एकराय न होने से लक्सर सभापति का चार्ज भी लक्सर एसडीएम के पास था। बृहस्पतिवार को सरकार ने खानपुर विधायक चैंपियन के समर्थक ढाढेकी निवासी चौधरी भीम सिंह को लक्सर कृषि उत्पादन मंडी का सभापति नामित करने का आदेश जारी कर दिया। चौधरी भीम सिंह दो बार पहले भी लक्सर मंडी के सभापति रह चुके हैं। आदेश मिलने के बाद बृहस्पतिवार को वह क्षेत्र के गोवर्धनपुर उपमंडी स्थल पहुंचे। जहां मंडी निरीक्षक सुभाषचंद्र और मंडी सहायक अजय यादव ने उन्हें सभापति का कार्यभार ग्रहण कराया। नवनियुक्त सभापति ने भाजपा सरकार और संगठन का आभार जताते हुए कहा कि वह सरकार की योजनाओं को क्रियान्वयन कर स्थानीय किसानों के हित के लिए काम करेंगे। इससे पहले कुंवर दिव्य प्रताप सिंह, चौधरी बुध सिंह, भगत सिंह पंवार,नवनीत शर्मा,ईश्वर पाल सिंह,रणविजय,सुंदर,सचिन कुमार,अर्जुन सिंह,दुष्यंत सिंह, नितिन प्रधान, सुशील चौधरी, परविंदर भाटी, विरेंद्र प्रधान,पंकज लाला आदि ने फूल मालाऐ पहनाकर उनका स्वागत किया।