अपराधहरिद्वार

कप्तान ने किया ख़बरदार, तो हरकत में आए थानेदार, चेकिंग, सत्यापन व छापेमारी में उतारा खुमार..

आधी रात तक जिले भर में चेकिंग, सुबह सत्यापन अभियान, शाम को खंगाले स्पा सेंटर..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल की कड़ी चेतावनी और हिदायत का असर चंद घंटों के भीतर जिले की पुलिसिंग में नजर आया। शनिवार आधी रात तक जिले भर में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। रविवार की सुबह होते ही सारी पुलिस सत्यापन अभियान में जुट गई। दिन में रूटीन काम निपटाने के बाद शाम होते ही स्पा सेंटरों पर छापेमारी शुरू हो गई। इस बीच श्यामपुर क्षेत्र में चेकिंग के दौरान यात्रियों को भेड़-बकरियों की तरह ठूंसकर ले जा रही एक बस को भी पुलिस ने सीज कर दिया। कुल मिलाकर शुक्रवार की रात पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल की मीटिंग में फटकार का नतीजा यह रहा कि पुलिस हरकत में आ गई।
———————————–
स्पा सेंटर वालों की लगाई क्लास……एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि अवैध गतिविधियों पर लगाम कसने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अभियान चलाकर छापेमारी की गई। बहादराबाद में सीओ ज्वालापुर अविनाश वर्मा के नेतृत्व में थानाध्यक्ष नरेश राठौड़ ने एक टीम को साथ लेकर दस्तावेजों की गहन जांच की। अनियमितताएं पाए जाने पर दो स्पा सेंटरों को अग्रिम आदेश तक सील कर दिया गया, जबकि एक अन्य स्पा सेंटर का 81 पुलिस अधिनियम के तहत चालान किया गया। रानीपुर कोतवाल कमल मोहन भंडारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी की। इस दौरान गंगानगरी स्थित होटल ओरियंट में चेकिंग के दौरान स्पा सेंटर में बिना सत्यापन कर्मचारी रखने पर प्रबंधक सागर निवासी सीतापुर का 10 हजार का चालान किया। सिडकुल थानाध्यक्ष मनोहर भंडारी ने मॉल सहित अन्य स्पा सेंटरों पर छापेमारी की। रजिस्टर खंगाले गए। इसी तरह श्यामपुर क्षेत्र में भी थानाध्यक्ष नितेश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने अमातरा रिजॉर्ट, पिनाका होटल सहित अन्य प्रतिष्ठानों में खुले स्पा सेंटरों में छापेमारी की। स्पा संचालकों को साफ चेतावनी दी है कि नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की लगातार कार्रवाई से हड़कंप मचा रहा।
———————————–एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि चारधाम यात्रा व चोरी छिपे ज्यादा सवारी भरने के कारण होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। श्यामपुर थानाध्यक्ष नितेश शर्मा के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने चौकी चंडी घाट पर यात्री बस को चेकिंग के दौरान रोका। देहरादून से बलिया उत्तर प्रदेश जा रही बस को चेक करने पर 74 सवारियां बैठाने की बात सामने आई। जबकि बस 49 सवारियों में पास थी। पुलिस ने चालक-परिचालक को जमकर फटकार लगाई। बस का एमवी एक्ट में चालान कर सीज किया गया। जबकि बस में बैठी सवारियों को उतरवा कर अन्य वाहनों से गंतव्य को भेजा गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!