पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: चेकपोस्ट पर कार रोकने पर एक युवती ने दो पुलिसकर्मियों पर छेड़छाड़ का आरोप जड़ दिया। इसके बाद कोतवाली में जमकर हंगामा काटा। जांच में सच सामने आने पर पुलिस ने युवती को फटकार लगाई।
हरिद्वार में पुलिस ने सिटी पोस्ट आफिस से हरकी पैड़ी पर कार व अन्य बड़े वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित किया है। शुक्रवार रात नोएड़ा की एक कंपनी में काम करने वाली युवती अपने दोस्तों के साथ हरिद्वार आई थी। वह चेकपोस्ट से अंदर अपनी कार ले जाने का प्रयास कर रही थी। पुलिसकर्मियों ने कार अंदर जाने से रोक दिया। इस पर युवती ने पुलिसकर्मियों पर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया।
पहले शहर कोतवाल राकेंद्र कठैत और फिर सीओ सिटी शेखर सुयाल भी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की। जांच में पता चला कि पुलिसकर्मियों ने महिला की कार केे हरकी पैड़ी क्षेत्र में जाने से रोका था, इसलिए जिस पर महिला ने झूठे आरोप लगाए थे। पुलिस ने युवती को फटकार लगाई। युवती ने भी माफी मांग कर जांच छुड़ाई।
——