शीतलहर ने छुड़ाई कंपकंपी तो सहारा देने सड़क पर उतरे इंसानियत के रखवाले..
महापौर प्रतिनिधि अशोक शर्मा ने रात में घूम-घूमकर बांटे कंबल,, युवा अधिवक्ता रीमा ने ज़रूरतमंद बच्चों को पहनाए गर्म कपड़े..

पंच👊नामा ब्यूरो
हरिद्वार: धर्मनगरी में कई दिन से शीतलहर का भयंकर प्रकोप है। हाड़ कंपा देने वाली सर्दी से गरीब व जरूरतमंद लोग सबसे ज़्यादा प्रभावित हैं। हरिद्वार में समाजसेवा का दावा करने वाले दर्जनों संगठन और सैकड़ों समाजसेवियों की भीड़ में चंद इंसानियत के रखवाले ज़रूरतमन्दों की मदद को आगे आये हैं।
महापौर अनिता शर्मा के प्रतिनिधि अशोक शर्मा ने रात में घूम-घूमकर गरीब व ज़रूरतमंद लोगों को कंबल ओढ़ाए। सर्द रात में कंबल लेकर सड़कों पर उतरे अशोक शर्मा ने हरिद्वार रेलवे रोड से लेकर अपर रोड, हरकी पैड़ी क्षेत्र और कनखल में जरूरतमंदों को ढूंढ ढूंढ कर कंबल बांटे।
अशोक शर्मा कहते हैं कि जनसेवा ही उनका ध्येय है। वहीं, युवा अधिवक्ता रीमा शाहीम ने भी गरीब व जरूरतमंद बच्चों को गर्म कपड़े बांटकर उन्हें ठंड से राहत पहुंचाने का काम किया। कंपकंपी छुड़ा देने वाले मौसम में गर्म कपड़े हाथ में लिए रीमा को देख बच्चों को एक बार यूं लगा कर कोई फरिश्ता सामने आ गया हो।
रीमा हर साल इन बच्चों के लिए गर्म कपड़े लाती हैं और दूसरों से भी ऐसा करने की अपील सोशल मीडिया के माध्यम से करती हैं। अक्सर सामाजिक कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वाली रीमा कहती हैं कि ऐसा करके उन्हें सुकून मिलता है।
हम सबको इंसानियत की भलाई के लिए गरीब व जरूरतमंद लोगों की मदद करनी चाहिए।