पंच👊नामा
रुड़की: कड़ाके की ठंड में शराब की खपत में उछाल आया हुआ है। बीच भगवानपुर क्षेत्र में तेज्जूपुर पुलिस चौकी से महज 200 मीटर दूरी पर चोरों ने देसी शराब की दुकान से 22 पेटी देसी शराब और नौ पेटी बीयर पर हाथ साफ कर दिया।
गल्ले से चोरों ने ढाई हजार की नकदी भी गायब है। पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर लाखों रुपये की शराब चोरी होने से जहां पुलिस की चौकसी सवाल खड़े हो रहे हैं, वहीं घटना में पियक्कड़ चोरों का हाथ भी माना जा रहा है। घटना से आबकारी विभाग भी सकते में है।
ख़बरों के मुताबिक, भगवानपुर थाने की तेज्जूपुर पुलिस चौकी से कुछ दूरी पर देसी शराब की दुकान की पीछे की दीवार में सेंध लगाकर चोर दुकान में दाखिल हुए। चोरों ने शराब की दुकान का कोना-कोना खंगाला और गल्ले में रखी करीब ढाई हजार की नकदी चोरी कर ली। इसके बाद दुकान से 22 पेटी देसी शराब और नौ पेटी बीयर की चोरी कर ली।
माल समेटने के बाद चोर फरार हो गए। लेकिन, हैरत की बात है कि तेज्जूपुर चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों को मामले की भनक तक नहीं लग पाई। सुबह जब सेल्समैन जनेश्वर दुकान पर पहुंचा तो चोरी का पता चला। सूचना मिलने पर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए।
घटना की सूचना भगवानपुर थाना पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। इस मामले में सेल्समैन की तरफ पुलिस को तहरीर दी गई है। प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथाण बताया ने कि जांच के बाद मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।