अपराधदेहरादून

छात्रा को पसंद नहीं आया नया स्कूल तो अपने अपहरण का ड्रामा रचकर उड़ा दिए सबके होश..

नाबालिक के अपहरण की सूचना पर दौड़ी पुलिस, चंद घंटे में किया दूध का दूध पानी का पानी..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा-ब्यूरो
देहरादून: नाबालिग छात्रा के अपहरण के प्रयास की सूचना पर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। पुलिस कप्तान अजय सिंह के निर्देश पर तत्काल पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुँचे और नाबालिग से पूछताछ करने के बाद घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया।

फाइल फोटो: अजय सिंह (पुलिस कप्तान देहरादून)

लेकिन ऐसी कोई घटना तस्दीक नही हुई, छात्रा से गहनता से पूछताछ की गई तो नई कहानी निकाल कर सामने आई। कुल मिलाकर पुलिस ने चंद घंटे के भीतर दूध का दूध और पानी का पानी कर दिखाया। पता चला कि छात्रा का नए स्कूल में एडमिशन कराया गया था जिससे वह खुश नही थी, इसी बात को लेकर उसने अपने अपहरण की झूठी सूचना दी थी। पर्दाफाश होने पर पुलिस और परिजनों ने राहत की सांस ली।

फाइल फोटो: पुलिस कंट्रोल रूम

पुलिस कप्तान अजय सिंह ने बताया कि सोमवार को पुलिस कंट्रोल रूम के माध्यम से कोतवाली पटेलनगर पुलिस को चमन विहार कालोनी में एक नाबालिक युवती के अपहरण का प्रयास किए जाने की सूचना मिली।

फाइल फोटो: अपहरण

सूचना पर तत्काल क्षेत्राधिकारी सदर व प्रभारी निरीक्षक पटेलनगर मय पुलिस बल के मौके पर पहुँचे और घटना के सम्बंध में नाबालिक छात्रा से जानकारी करने पर उसने बताया कि शाम करीब 07 बजे टयूशन से घर आते समय कार सवार दो व्यक्तियों ने उसे खींचकर जबरदस्ती अपनी कार में बैठा लिया।

फाइल फोटो: अपहरण

जहां मौका देखकर वह किसी तरह कार से बाहर निकलकर भागने में सफल रही। घटना की संवेदनशीलता के देखते हुए पुलिस कप्तान अजय सिंह ने क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की, पुलिस की प्रारम्भिक जांच में ऐसी किसी घटना का होना तस्दीक नही हो पाया।

फाइल फोटो: सीसीटीवी फुटेज

लेकिन प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस टीम ने छात्रा के बताए अनुसार घटनास्थल व अन्य मार्गो के सीसीटीवी कैमरे चैक किए, लेकिन किसी भी सीसीटीवी फुटेज में ऐसी किसी घटना का होना नही पाया गया, जिस पर पुलिस ने नाबालिग छात्रा की काउंसलिंग की, तो उसने बताया कि वह पूर्व में ओलम्पस हाईस्कूल में पढ़ती थी।

फाइल फोटो: छात्रा

लेकिन इस वर्ष उसके परिजनो ने उसका दाखिला मांउट लिट्रेला जी स्कूल में कराया था। सोमवार को वह पहली बार नए स्कूल में गई थी, जहा कोई नया मित्र न होने के कारण उसका स्कूल में मन नही लगा और अपने पुराने स्कूल में दोबारा दाखिले के लिये उसने अपने परिजनो को स्कूल के पास टयूशन से आते समय 02 व्यक्तियों के कार से उसका अपहरण करने व मौका पाकर भाग जाने की झूठी सूचना दी गई थी।

फाइल फोटो: अपहरण की झूठी सूचना

अपहरण के प्रयास का मामला झूठा निकलने पर पुलिस ने राहत की सांस ली। पुलिस कप्तान अजय सिंह ने बताया कुछ व्यक्ति विशेष बिना सत्यता जाने सामान्य प्रकरणों को भ्रामक/विवादास्पद बनाकर सांप्रदायिक रूप देते हुए लोगों की धार्मिक भावनाएं भड़काने का प्रयास कर रहे है, जिन्हें पुलिस ने चिन्हित किया किया है। देहरादून में सामान्य घटनाओं को भ्रामक बनाकर शांति व्यवस्था व सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने का प्रयास करने वाले सभी चिन्हित लोगो के विरुद्ध जल्द ही प्रभावी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!