पंच 👊 नामा ब्यूरो
हरिद्वार: भाजपा मंडल अध्यक्ष आलोक द्विवेदी के पट्टे पर छापेमारी के बाद हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र में अवैध खनन को लेकर भाजपा व आप नेताओं में छिड़ी जुबानी जंग के बीच एक चिट्ठी वायरल होने से अफसरों की भूमिका सवालों के घेरे में आ गई है। इस चिट्ठी ने यह साफ कर दिया है कि अवैध खनन की जानकारी भली-भांति अधिकारियों को थी, लेकिन उन्होंने जानबूझकर अवैध खनन सेल यदि ओवरलोड गाड़ियां पकड़ने की जहमत नहीं उठाई। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि अवैध खनन रोकने और कार्यवाही करने में आखिर किस ने अफसरों के हाथ बांधे हुए थे।
इस चिट्ठी ने आम आदमी पार्टी की ओर से लगाए गए “अवैध खनन और सरकारी संरक्षण” के आरोपों पर भी मुहर लगा दी है। वन विकास निगम के प्रभारी लैंगिंग प्रबंधक शेर सिंह की ओर से वन विभाग के उप वन सरंक्षक को भेजी गई चिट्ठी में अवैध खनन की हक़ीक़त बयान की गई है। बुधवार को भाजपा मंडल अध्यक्ष आलोक द्विवेदी ने पत्रकार वार्ता कर सफाई दी थी कि वह भले ही भाजपा नेता हैं लेकिन अपना परिवार चलाने के लिए खनन का कारोबार करते हैं। उन्होंने स्वामी यतीश्वरानंद के किसी भी प्रकार के सहयोग और सत्ता के संरक्षण से भी इनकार किया था। लेकिन इस चिट्ठी के वायरल होने से आम आदमी पार्टी के आरोपों को बल मिल रहा है। जिससे कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं।
————
आप कार्यकर्ताओं ने फूंका कैबिनेट मंत्री स्वामी का पुतला
हरिद्वार। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और लाल लालढांग के ग्रामीणों ने गुरुवार को लालढांग में क्षेत्रीय विधायक और कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के खिलाफ प्रदर्शन कर उनका पुतला फूंका । प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि कैबिनेट मंत्री के संरक्षण में चल रहे अवैध खनन के कारण न केवल सरकार को करोड़ों रुपए के राजस्व का नुकसान हो रहा है बल्कि क्षेत्र के गांव को भी खतरा उत्पन्न होने की आशंका बन गई है। आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष अमित बिश्नोई ने कहा कि भाजपा हाईकमान ने जो उम्मीदें लगाकर प्रदेश में नया परिवर्तन किया था नई सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा हाईकमान की उम्मीदों को भी अवैध खनन की भेंट चढ़ा दिया। पिछले दिनों उत्तराखंड आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लंबे चौड़े दावे किए थे कि युवा मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य का समग्र विकास होगा लेकिन पूरा विकास अवैध खनन तक ही सीमित होकर रह गया है। इससे प्राकृतिक संपदा का दोहन हो रहा है और स्थानीय ग्रामीणों के हित प्रभावित हो रहे हैं । जिला उपाध्यक्ष पंकज चमोली ने कहा कि अवैध खनन की जांच करके इस गोरखधंधे में जुटे लोगों के विरुद्ध मुकदमे दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी की जानी चाहिए। प्रदर्शन और पुतला फूंकने वालों में दीपू शर्मा, तेजपाल, बृजपाल, बृजमोहन, बलबीर, हरदीप, रीना रोहित जय सिंह नेगी राजपाल और अन्य लोग शामिल रहे।