
पंचनामा
सुल्तान, हरिद्वार: चेन स्नेचिंग की ताबड़तोड़ घटनाओं को अंजाम देकर हरिद्वार पुलिस की नाक में दम करने वाले बावरिया गिरोह के शातिर बदमाश को उत्तर प्रदेश पुलिस ने नोएडा में मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। उसे दोनों पैरों में गोली लगी है। स्वस्थ होने पर हरिद्वार पुलिस उसे बी वारंट पर लेकर आएगी।
साल 2019 के अक्टूबर व नवंबर माह में चेन लुटेरों ने पुलिस की नाक में दम कर डाला। रानीपुर, कनखल और सिडकुल क्षेत्र में चेन स्नेचिंग की ताबड़तोड़ घटनाएं सामने आई थी। उस दौरान सयुंक्त पुलिस टीम ने झिंझाना जिला शामली उत्तर प्रदेश के एक गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर पांच घटनाओं का पर्दाफाश किया था। एक महिला को भी गिरफ्तार किया था। उसका पति तुलसी तभी से फरार चला आ रहा था। उसकी गिरफ्तारी पर हरिद्वार से कुल 15 हजार रुपये का इनाम घोषित चला आ रहा था। जबकि उत्तर प्रदेश पुलिस ने 25 हजार और राजस्थान पुलिस ने पांच हजार का इनाम घोषित किया हुआ था। कुल मिलाकर 45 हजार के इनामी तुलसी को नोएडा में उत्तर प्रदेश पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। तुलसी के कब्जे से तमंचा, कारतूस व 20 हजार की नकदी भी मिली है। दोनों पैरों में गोली लगने के चलते वह घायल है। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि आरोपित को बी वारंट पर हरिद्वार लाने की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी।