एसपी देहात और इंसपेक्टरों को आखिर क्यों उतरना पड़ा शहर की सड़कों पर…
इंस्पेक्टर को हुआ कोरोना, पुलिस ने निकाली जागरूकता रैली,, उधमसिंहनगर के बाद अब हरिद्वार पुलिस में कोरोना की "आमद..
पंच👊नामा-रुड़की: उधमसिंह नगर के बाद अब हरिद्वार पुलिस में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है। मंगलौर कोतवाली प्रभारी अमर चंद शर्मा कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं पुलिस ने आमजन को कोरोना से जागरूक करने के लिए रुड़की क्षेत्र में रैली निकाली। पुलिस ने लोगों को मास्क पहनाकर कोरोना से सावधान रहने की अपील की। 2 दिन पहले ही उधमसिंह नगर के गोल भट्टा थाने के एक सिपाही कोरोना संक्रमित पाए गए थे। वहीं, हरिद्वार जिले में भी अब कोरोना ने थाना कोतवाली में आमद दर्ज करा दी है। तबीयत बिगड़ने पर इंस्पेक्टर मंगलौर अमर चंद शर्मा का कोरोना टेस्ट कराया गया तो वह पॉजिटिव निकले। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ योगेंद्र सिंह रावत ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि जिले भर में थाना कोतवाली प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी पुलिसकर्मी को स्वास्थ्य संबंधित दिक्कत आए तो उसका कोरोना टेस्ट जरूर कराया जाए। साथ ही आम जनता को भी जागरूक करने के लिए रैली निकाली जा रही है।
शहर की सड़कों पर उतरकर लोगो को जागरूक करने के उद्देश्य से एसपी देहात व शहर के दोनों कोतवाल समेत अन्य पुलिसकर्मियों ने जन-जागरूकता रैली निकाली। दरअसल कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर ये अभियान चलाया गया है। रैली के दौरान बिना मास्क लगाए घूम रहे लोगो को मास्क वितरित किए गए साथ ही दो गज की दूरी का पालन करने की हिदायत बख्शी गई। कोविड नियमों का पाठ पढ़ाते हुए लोगो को जागरूक किया गया। रुड़की के सिविल लाइन, मैन बाजार समेत अन्य मुख्य मार्गो पर एसपी देहात परमेन्द्र सिंह डोबाल के नेतृत्व में जागरूकता रैली निकाली गई। इस दौरान रुड़की सिविल लाइन कोतवाल देवेंद्र चौहान, गंगनहर कोतवाली निरीक्षक ऐश्वर्या पाल, यातायात निरीक्षक अखिलेश समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे। एसपी देहात परमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि बढ़ते कोरोना के संक्रमण को देखते हुए शहर में जागरूकता रैली निकाली गई, बिना मास्क लगाए घूम रहे लोगों को मास्क वितरित कर कोविड नियमों का पालन करने की हिदायत दी गई। उन्होंने बताया कोरोना से बचने के लिए सावधानी बेहद जरूरी हैं।