
जगदीश शर्मा “देशप्रेमी!
पंचनामा
(रुड़की)
——————————
प्रेम-प्रसंग के चलते मौसेरी बहन को ले उडा युवक….
रूड़की: कई महीनों से चल रहे प्रेम प्रसंग के चलते युवक अपनी मौसेरी बहन को लेकर फरार हो गया। युवती के परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामला कोतवाली सिविल लाइम क्षेत्र का है। घटना की बाबत एसआई रंजीत खनेडा ने बताया कि सहारनपुर उत्तर प्रदेश निवासी युवक का ढण्डेरा स्थित अपनी मौसी के घर काफी समय से आना जाना था। इसी बीच उसकी अपनी मौसी की लडकी से आंखे चार हो गयी। युवक अपनी मौसेरी बहन को लेकर फरार हो गया है। परिजनों ने नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। जिसके बाद पुलिस उसकी तलाश कर रही है।