पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: कावड़ मेले के दौरान कनखल क्षेत्र में रातों-रात जेसीबी से ब्यूटी पार्लर ढहाने वाले दबंग पर कार्रवाई में कानून के लंबे कहे जाने वाले हाथ छोटे पड़ते नजर आ रहे हैं।
ऐसे में सवाल यह है कि आखिर कौन सी ताकत आरोपियों की ढाल बन रही है। हालांकि, राइस मिल मालिक, ठेकेदार व अन्य आरोपियों पर भले ही पुलिस अभी तक हल्का हाथ रखकर चल रही है, लेकिन पीड़िता के कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पर आरोपियों के लिए मुश्किलें बढ़नी तय है।
दरअसल, किराएदार महिला को कोर्ट से स्टे मिला हुआ था इसके बावजूद दुकान मालकिन पक्ष ने दबंगई दिखाते हुए रातों-रात जेसीबी से दुकान ढहा दी थी। ऐसे में यह मामला सीधे-सीधे कोर्ट की अवमानना का बन रहा है। पीड़िता इस मामले में कोर्ट का दरवाजा खटखटाने की तैयारी में है।
गौरतलब है कि कावड़ मेले के दौरान जब शहर में भारी पुलिस बल और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पैरामिलिट्री फोर्स के जवान तैनात थे, ठीक उसी समय रातों-रात कनखल की विष्णु गार्डन कॉलोनी के बाहर कुछ दबंगों ने जेसीबी से एक दुकान में चलने वाले ब्यूटी पार्लर को जमीदोज कर दिया था। किराएदार महिला जब सुबह ब्यूटी पार्लर खोलने पहुंची तो दुकान की जगह मलबे का ढेर मिला था। यह नजारा हर किसी के लिए चौंका देने वाला था। चूंकि, ऐसा कारनामा अभी तक बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश से सुनाई पड़ता था। मेले में भारी पुलिस बल्कि मौजूदगी में यह दबंगई पूरे सिस्टम को ठेंगा दिखाने जैसा था। मामला मीडिया की सुर्खियां बनने पर पुलिस ने जैसे तैसे मुकदमा तो दर्ज कर लिया, लेकिन मेले में व्यस्तता का हवाला देते हुए कार्रवाई करना तो दूर जांच ही नहीं बढ़ाई गई। अब कावड़ मेला संपन्न हो चुका है, ऐसे में पुलिस की कार्रवाई पर पूरे शहर की नजरे लगी हुई हैं।
हालांकि चर्चाएं हैं कि रसूखदार आरोपियों को बचाने के लिए कई तरह के तिकड़म सत्ताधारी पार्टी के कुछ नेताओं की ओर से लगाई जा रही है जिससे भले ही पुलिस कार्रवाई में अड़ंगा लगने की संभावना है। मगर कोर्ट से आरोपियों को राहत मिलती नजर नहीं आ रही है।
पीड़िता का कहना है कि आरोपियों ने उसके साथ अन्याय तो किया ही है, साथ ही साथ कोर्ट के आदेश को भी जेसीबी से कुचलने का काम किया है। इसलिए आरोपियों को सजा दिलाने के लिए अब कोर्ट का ही दरवाजा खटखटाया जाएगा। हालांकि, महिला ने जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के अलावा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और डीजीपी अभिनव कुमार से भी कार्रवाई व इंसाफ की गुहार लगाई है