अपराधहरिद्वार

व्यापारी पर फायरिंग में नाबालिग सहित तमंचों के साथ दो आरोपी दबोचे, पति की आत्महत्या में पत्नी भी गिरफ्तार..

बैंक में पीड़ित से 50 हजार ठगने वाले को दिल्ली से खींच लाई पुलिस, एसएसपी के निर्देश पर ताबड़तोड़ कार्रवाई..

पंच👊नामा
जगदीश शर्मा “देशप्रेमी, रुड़की: जान से मारने की नीयत से व्यापारी पर हुए गोलीकांड का रुड़की गंगनहर पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए गोलीकांड के मुख्य आरोपी बाल अपचारी को धरदबोचा है। जिसके कब्जे से घटना में इस्तेमाल किया गया तमंचा पुलिस ने बरामद किया है। जांचपड़ताल में सामने आया कि बाल अपचारी के साथ जन्माष्टमी के दिन हुए विवाद का बदला लेने के लिए इस गोलीकांड को अंजाम दिया गया था।

काल्पनिक फोटो

पुलिस ने दो अन्य आरोपियों को भी दो तमंचों के साथ गिरफ्तार किया है। लेकिन उनका गोलीकांड की घटना से कोई लिंक नही मिला है। जिनके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए न्यायालय में पेश किया गया।

फाइल फोटो

पुलिस के मुताबिक बीती 26 नवंबर को चंदन अरोड़ा पुत्र देवकीनंदन अरोड़ा निवासी रामनगर रुड़की गंगनहर ने पुलिस को तहरीर देकर नामजद आरोपी व दो अन्यों के विरुद्ध जान से मारने की नियत से फायर करने के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया गया था।

फाइल फोटो

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल ने घटना के सफल अनावरण के लिए कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह को दिशा निर्देश दिए गए। जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस का गठन किया गया। पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक करते हुए मुखबिर तंत्र की मदद से घटना के मुख्य आरोपी बाल अपचारी व अन्य दो आरोपियों को क्वांटम यूनिवर्सिटी भगवानपुर के पास से दबोच लिया। पकड़े गए दो अन्य आरोपी हर्ष चौधरी व मृत्युंजय चौधरी का गोलीकांड की घटना से कोई संबंध नहीं मिला। लेकिन उनके कब्जे से दो तमंचे बरामद हुए है। जिसके तहत दोनों आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज करते हुए न्यायालय में पेश किया गया। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया पूर्व में भी बाल अपचारी ने जान से मारने की नियत से व्यापारी पर फायर किया था, जो कोर्ट से एंटीसिपेटरी बेल पर था। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि जन्माष्टमी के दिन बाल अपचारी के साथ मारपीट हुई थी, जिसका बदला लेने के लिए ये कदम उठाया गया था।
————————————
नाम पता अभियुक्त……
1- एक बाल अपचारी।
2- हर्ष चौधरी पुत्र सतीश कुमार निवासी मकान नंबर 170 डॉट वाली गली गणेशपुर चौक रुड़की कोतवाली गंग नहर जनपद हरिद्वार उम्र 19 वर्ष।
3- मृत्युंजय चौधरी पुत्र आदेश कुमार निवासी चंद्रपुर कायस्त थाना देवबंद जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश उम्र 20 वर्ष।
————————————
बरामद माल का विवरण….
1- तीन अदद तमंचे 315 बोर
2- एक अदद खोखा
3- तीन जिंदा कारतूस
4- एक स्कूटी नंबर UK17N-8292
5- दो मोबाइल फोन कंपनी एप्पल
————————————
पुलिस टीम…….
1. अमरजीत सिंह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली गंगनहर
2. वरिष्ठ उप निरीक्षक जहांगीर अली
3. उप निरीक्षक विपिन कुमार
4. उप निरीक्षक अशोक चौकी प्रभारी अस्पताल
5. उप निरीक्षक सुनील रमोला
6- हेड कांस्टेबल 365 अमित शर्मा
7- हेड कांस्टेबल 261 यूनुस बेग
————————————–
“बैंक में पीड़ित से 50 हजार ठगने वाले को दिल्ली से खींच लाई पुलिस..
रुड़की: बैंक में पीड़ित से 50 हजार की ठगी करने वाले ठग को रुड़की पुलिस दिल्ली से दबोच लाई। पुलिस पूछताछ में ठग ने बताया कि वह गैंग बनाकर बैंक में कम पढ़े-लिखे लोगों को निशाना बनाते है। अपने साथियों के साथ मिलकर ठगी की कई घटनाओं को भी अंजाम दे चुका है। पुलिस ने आरोपी ठग को न्यायालय के समक्ष पेश करते हुए जेल भेज दिया।

काल्पनिक फोटो

पुलिस के मुताबिक बीती 7 नवम्बर को प्रमोद कुमार राम पुत्र शिवम राम निवासी प्रदीप विहार मिलाप नगर कोतवाली रुड़की ने पुलिस को तहरीर देकर बैंक में 50 हजार की ठगी करने के संबन्ध में मुकदमा दर्ज कराया था। तहरीर के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने घटना स्थल से सीसीटीवी कैमरे चेक कर सर्विलांस की मदद से घटना के मुख्य आरोपी सुशील कुमार को दिल्ली से दबोच लिया।

फाइल फोटो

प्रभारी निरीक्षक आर. के. सकलानी ने बताया गिरफ्तार आरोपी गैंग बनाकर ठगी की घटनाओं को अंजाम देते है, पूछताछ में कई नाम सामने आए है जिनकी तलाश की जा रही है। पुलिस टीम में अपर उप निरीक्षक एहसान अली, उप निरीक्षक दिलबर सिंह नेगी, हेड कांस्टेबल नुरासन, हेड कांस्टेबल इसरार, हेड कांस्टेबल मनमोहन व महिला हेड कांस्टेबल रीना रावत शामिल रही।
——————————————–
“पति को आत्महत्या के लिए उकसाने वाली पत्नी गिरफ्तार....

फाइल फोटो

रुड़की: पति को आत्महत्या के लिए उकसाने वाली आरोपी पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दरअसल मृतक के पिता ने बेटे की हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था, पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक को आत्महत्या के लिए उसकी पत्नी ने उकसाया था।

फाइल फोटो

बीती 16 सितंबर को सतवीर पुत्र शिवचरण निवासी बेलड़ी सालापुर रुड़की ने अपने पुत्र की हत्या करने के संबंध में कोतवाली रुड़की पर मुकदमा दर्ज कराया गया था। घटना के सफल अनावरण के लिए एसएसपी हरिद्वार ने कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस विवेचना के दौरान मृतक की पत्नी का आत्म हत्या के लिए उकसाना पाया गया, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने आरोपी महिला को हिरासत में लेते हुए अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गई।

फाइल फोटो

प्रभारी निरीक्षक आर. के. सकलानी ने बताया मृतक युवक का शव दीवार की खूंटी से लटका मिला था, जिसपर मृतक के पिता ने हत्या की आशंका जताते हुए मुकदमा दर्ज कराया था, दौरान विवेचना उसकी पत्नी का आत्महत्या के लिए उकसाना प्रकाश में आया जिसके बाद आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया।
———————————
नाम पता अभियुक्ता.…..
महिला पत्नी सोनू कुमार उर्फ एस कुमार निवासी ग्राम बेलड़ी सालापुर कोतवाली रुड़की
———————————
पुलिस टीम….
1. वरिष्ठ उप निरीक्षक जहांगीर अली कोतवाली गंग नहर विवेचन
2-हेड कांस्टेबल जितेंद्र
2-महिला होमगार्ड सुनीता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!