पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: बालाजी ज्वैलर्स की डकैती के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी सुभाष की पत्नी शिवानी, चाचा प्रवीण, और ताऊ विक्रम को दिल्ली से गिरफ्तार किया है।
एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल के सख्त निर्देश के तहत यह कार्रवाई की गई है, जिसमें डकैती से जुड़े हर संदिग्ध को गिरफ्तार करने का अभियान चलाया जा रहा है। इससे पहले पुलिस ने इस मामले में तीन अन्य बदमाशगुरदीप सिंह, जयदीप सिंह, और अमनदीप कांबोज को गिरफ्तार कर जेल भेजा था, जबकि मुठभेड़ में एक बदमाश सत्येंद्र पाल को मार गिराया था।
बालाजी ज्वैलर्स में दिनदहाड़े हुई इस डकैती ने हरिद्वार में सनसनी फैला दी थी। पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के आदेश के बाद पुलिस टीमों ने डकैती में शामिल सभी आरोपियों की तलाश तेज कर दी। विवेचना के दौरान अन्य संदिग्धों का नाम सामने आया, जिसके बाद न्यायालय ने उनकी गिरफ्तारी के लिए गैर-जमानती वारंट (NBW) जारी किए थे।
ज्वालापुर पुलिस की एक टीम ने दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में छापा मारा और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मुख्य आरोपी सुभाष की पत्नी शिवानी निवासी रेलवे कॉलोनी सकुर बस्ती, थाना रानी बाग, दिल्ली, प्रवीण, सुभाष के चाचा, निवासी सुल्तानपुरी, थाना सुल्तानपुरी, दिल्ली व विक्रम, सुभाष का ताऊ, निवासी सुल्तानपुरी, थाना सुल्तानपुरी, दिल्ली को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया। एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया,”डकैती में शामिल कोई भी व्यक्ति पुलिस से नहीं बचेगा। इस घटना के हर संदिग्ध को पकड़कर जेल भेजा जाएगा। पुलिस की टीमें सघनता से हर संभावित ठिकाने पर दबिश दे रही हैं और जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।” इस गिरफ्तारी में ज्वालापुर पुलिस की विशेष टीम और CIU (क्राइम इन्वेस्टिगेशन यूनिट) ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। टीम में उप निरीक्षक रविंद्र जोशी, कांस्टेबल संदीप कुमार, महिला कांस्टेबल जयमाला, CIU हेड कांस्टेबल विवेक यादव और कांस्टेबल नरेंद्र शामिल रहे।