नीलधारा में गाड़ी धोकर मैली कर रहे थे गंगा, पुलिस ने ऑपरेशन मर्यादा में सिखाया सबक..
गंगा के बीचों-बीच गाड़ी ले जाकर हुड़दंग मचाने वालों पर कसा शिकंजा, कार सीज कर 10 यात्रियों के काटे चालान..

पंच👊नामा-ब्यूरो
विकास कुमार, हरिद्वार: चारधाम यात्रा के मद्देनजर पुलिस इन दिनों तीर्थ की मर्यादा को तार-तार करने वालों पर शिकंजा कसने में जुटी है।

शहर कोतवाली क्षेत्र के रोड़ीबेलवाला इलाके में थार गाड़ी को नदी के बीचो-बीच ले जाकर धोते हुए गंगा प्रदूषित कर रहे यात्रियों के एक दल को पुलिस ने धर लिया। यात्रियों का यह दल ना सिर्फ गंगा में अपनी गाड़ी हो रहा था, बल्कि सेल्फी खींचकर हुड़दंग भी मचा रहा था।

पुलिस कप्तान अजय सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत शहर कोतवाल भावना कैंथोला के निर्देश पर रोड़ीबेलवाला चौकी प्रभारी प्रवीण रावत खुद पुलिस टीम लेकर नदी के बीच पहुंचे और गाड़ी धोने वालों को जमकर फटकार लगाई।

इसके बाद गाड़ी समेत 10 आरोपियों को पकड़ कर पुलिस चौकी ले आए। जिस पर आरोपी गिड़गिड़ा कर माफी मांगने लगे। पुलिस ने गाड़ी सीज कर आरोपियों का चालान कर दिया।

साथ ही दोबारा ऐसी हरकत करने पर जेल भेजने की चेतावनी भी दी। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि चार धाम यात्रा के दौरान तीर्थ की मर्यादाओं को ठेस पहुंचाने वालों पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। चालान और जुर्माने की कार्यवाही के साथ ही यात्रियों को जागरूक भी किया जा रहा है।