हरिद्वार से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे “मुस्लिम यूनिवर्सिटी वाले आक़िल..
कांग्रेस से निष्कासित नेता ने दलित मुस्लिमों की लड़ाई लड़ने का किया ऐलान..
पंच👊नामा-पिरान कलियर: मुस्लिम यूनिवर्सिटी के मुद्दे को लेकर चर्चाओं में कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष आकिल अहमद ने पार्टी से निष्कासित होने के बाद हरिद्वार से लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। इसके साथ ही दलितों के लिए एक बड़े मंदिर की स्थापना की बात भी कही है। दलित-मुस्लिम मुद्दे के साथ लोकसभा की ताल ठोकने वाले आकिल अहमद बुधवार को पिरान कलियर पहुँचे जहा उन्होंने विश्व प्रसिद्ध दरगाह साबिर पाक में चादर-पोशी कर मुल्क में अमनो सलामती की दुआएं मांगी। इसके बाद प्रेस को सम्बोधित करते हुए आकिल अहमद ने 2024 में हरिद्वार सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया, साथ ही कांग्रेस भाजपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने दा कश्मीर फाइल फ़िल्म और हिजाब जैसे मुद्दों पर भाजपा को खूब खरीखोटी सुनाई।
दरगाह कार्यालय स्थित वीआईपी रूम में प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया जिसमें कांग्रेस से निष्कासित पूर्व उपाध्यक्ष आकिल अहमद ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि उन्होंने 16 साल पार्टी की सेवा की और जब अपनी कौम की बात रखी तो पार्टी ने पल्ला झाड़ लिया। अब हार का ठिंकरा उनके सिर फोड़ा जा रहा है। आकिल अहमद ने मीडिया को जारी बयान में कहा कि वह 2024 में हरिद्वार से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे और जल्द ही हरिद्वार में एक मुस्लिम यूनिवर्सिटी और दलितों के लिए एक बड़ा मंदिर बनवाएंगे। उन्होंने दा कश्मीर फाइल फ़िल्म पर बोलते हुए कहा कि फ़िल्म में झूठे तथ्य दिखाए गए है जबकि सच्चाई इससे बिल्कुल विपरीत है। वही हिजाब के मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि देश का संविधान स्वतंत्रता का अधिकार देता है हर व्यक्ति को उसके मजहब के हिसाब से जीने का अधिकार है लेकिन धर्म की राजनीति करने वाले लोगों को ये बर्दाश्त नही हो रहा है। उन्होंने कहा मुस्लिम लड़कियां अगर हिजाब पहनना चाहती है तो ये उनका अधिकार है। गौरतलब है कि उत्तराखंड विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद मुस्लिम यूनिवर्सिटी का मुद्दा खूब गर्माया गया। कांग्रेस के लीडरों ने भी मुस्लिम यूनिवर्सिटी के मुद्दों को नकारते हुए अपना पल्ला झाड़ा, और इस बयान पर काग्रेसी नेता आकिल अहमद को छह साल के लिए निष्कासित कर दिया। अब आकिल अहमद इस मुद्दों को लेकर लोकसभा चुनाव लड़ने का एलान कर चुके है।