हरिद्वार

“अमजद मलिक के वार्ड में विकास की बयार.! सड़कों से लेकर रोशनी तक सब कुछ होगा शानदार..

"पहली बोर्ड बैठक में मंजूरी के बाद तेज हुई कवायद, जल्द शुरू होंगे निर्माण कार्य..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा
पिरान कलियर: नगर पंचायत पिरान कलियर में निकाय चुनाव के बाद शपथ ग्रहण और पहली बोर्ड बैठक के बाद अब विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाने की तैयारियां जोरों पर हैं। बैठक में पारित विकास प्रस्तावों को धरातल पर उतारने के लिए जनप्रतिनिधि और अधिकारी एक्शन मोड में आ गए हैं। खासतौर पर वार्ड नंबर 1 से निर्वाचित सभासद अमजद मलिक ने अपने वार्ड के सौंदर्यीकरण और विकास को लेकर जो प्रस्ताव रखे थे, उनमें से अधिकांश पर सर्वसम्मति से मुहर लग चुकी है। अब इन कार्यों को जल्द से जल्द शुरू करने की दिशा में तेजी लाई जा रही है।
————————————–
सभासद अमजद मलिक ने किया निरीक्षण, निर्माण कार्यों का स्टीमेट बनाने की प्रक्रिया शुरू…..वार्ड में विकास कार्यों को सुचारू रूप से लागू करने के लिए सभासद अमजद मलिक ने नगर पंचायत के अवर अभियंता (JE) जोनी कर्णवाल के साथ निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिन कार्यों को प्राथमिकता दी गई, उनके लिए स्टीमेट तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अमजद मलिक का कहना है कि जैसे ही निर्माण कार्यों का स्टीमेट पूरा होगा, टेंडर की प्रक्रिया शुरू होगी और फिर जल्द ही कार्यों का आगाज किया जाएगा। इस दौरान गुलशेर, सलमान मलिक, उस्मान कुरैशी, आसिफ खान, मेहरजान मलिक, इरफान मलिक, सनव्वर मलिक, टीपू खान, शाहरुख मलिक, इरफान कुरैशी, गुफरान कुरैशी आदि लोग मौजूद रहे।
————————————–
वार्ड को बनाएंगे “आदर्श वार्ड”….सभासद अमजद मलिक ने स्पष्ट किया कि वह अपने वार्ड को “आदर्श वार्ड” बनाने के लिए कोई कोर-कसर बाकी नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा, “जनता ने मुझ पर जो भरोसा जताया है, मैं उस पर पूरी तरह खरा उतरने की कोशिश करूंगा। विकास मेरा पहला लक्ष्य है और मैं अपने वादों को हर हाल में पूरा करूंगा।
————————————–
जनता को मिलेगा बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर…नगर पंचायत की पहली बोर्ड बैठक में वार्ड-1 को विकसित करने के लिए कई अहम प्रस्ताव पास किए गए थे, जिनमें सड़क, नालियां, स्ट्रीट लाइट्स, सफाई व्यवस्था और सौंदर्यीकरण के महत्वपूर्ण कार्य शामिल हैं। सभासद अमजद मलिक के अनुसार, आने वाले दिनों में वार्ड के हर कोने में विकास नजर आएगा।
————————————–
जनता में विकास कार्यों को लेकर उत्साह…..विकास कार्यों की शुरुआत से पहले ही वार्ड-1 के लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। लोगों का कहना है कि अमजद मलिक ने चुनाव के दौरान जो वादे किए थे, उन्हें पूरा करने के लिए वह तेजी से काम कर रहे हैं। स्थानीय निवासी उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द ही उनके वार्ड का कायाकल्प होगा और बुनियादी सुविधाओं में बड़ा सुधार देखने को मिलेगा। अब देखना यह होगा कि इन विकास कार्यों की रफ्तार कितनी तेज होती है और वार्ड-1 को आदर्श वार्ड बनाने का सपना कब साकार होता है। लेकिन एक बात तय है, पिरान कलियर अब विकास की नई राह पर कदम बढ़ा चुका है!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!