
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: हरिद्वार पुलिस ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि अपराध चाहे जितना शातिराना क्यों न हो, कानून की पकड़ से बच पाना नामुमकिन है। बहादराबाद थाना क्षेत्र में सेल्समैन से हुई सनसनीखेज लूट की वारदात का पुलिस ने खुलासा करते हुए अन्तर्राज्यीय गिरोह के दो शातिर बदमाशों को धर दबोचा है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से न सिर्फ लाखों की लूटी गई नकदी, बल्कि अवैध तमंचा और चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है।
————————————-
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर कसी नकेल…..
बीती 30 दिसंबर को शान्तरशाह क्षेत्र में सेल्समैन से लूट की घटना सामने आते ही मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने तत्काल सख्त रुख अपनाया। उन्होंने सीआईयू प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट और थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम का गठन कर घटना के शीघ्र खुलासे और अपराधियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। पूरे ऑपरेशन की निगरानी का जिम्मा एएसपी ज्वालापुर जितेन्द्र चौधरी को सौंपा गया, ताकि किसी भी स्तर पर चूक न हो।
————————————-
सीआईयू प्रभारी और थानाध्यक्ष के नेतृत्व में चला सटीक ऑपरेशन…
एसएसपी के निर्देशों के क्रम में सीआईयू प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट और थानाध्यक्ष बहादराबाद अंकुर शर्मा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने मैनुअल और डिजिटल पुलिसिंग का बेहतरीन तालमेल दिखाया। सीआईयू से मिले तकनीकी सहयोग के साथ घटनास्थल के आसपास के मार्गों, सीसीटीवी फुटेज और संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखी गई। कई दिनों की कसरत, रेकी और ग्राउंड जीरो पर जुटाई गई सूचनाओं के आधार पर पुलिस ने बदमाशों तक पहुंचने में सफलता हासिल की।
————————————-
ऐसे दिया गया था वारदात को अंजाम…..
पीड़ित सेल्समैन कृष्णा राणा 30 दिसंबर को जगजीतपुर स्थित देशी शराब के ठेके से रुपये लेकर ऑटो के जरिये रुड़की जा रहा था। पतंजलि रिसर्च सेंटर के पास दो अज्ञात बदमाशों ने उसे रोककर तमंचे के बल पर उसका बैग छीन लिया और फरार हो गए। पीड़ित की तहरीर पर थाना बहादराबाद में मुकदमा दर्ज किया गया, जिसमें बाद में हथियार के इस्तेमाल के चलते धारा 309(4) बीएनएस की बढ़ोतरी की गई।
————————————-
मुखबिर तंत्र बना पुलिस की ताकत….
लगातार निगरानी और पुख्ता इनपुट के बाद पुलिस ने नहर पटरी, तिरछापुल के पास मुखबिर की सूचना पर दबिश दी। मौके से श्रवण गिरि और प्रणव नाम के दो बदमाशों को अवैध तमंचे और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में दोनों ने लूट की वारदात को कबूल किया। यह भी सामने आया कि वारदात में इस्तेमाल बाइक सिडकुल क्षेत्र से चोरी की गई थी।
————————————-
पेशेवर अपराधी, लंबा आपराधिक इतिहास….
पकड़े गए दोनों आरोपी पेशेवर अपराधी हैं और यूपी व उत्तराखण्ड में पहले भी कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। श्रवण गिरि के खिलाफ विभिन्न थानों में एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं, जबकि प्रणव भी कई आपराधिक मामलों में नामजद रहा है। पूछताछ में इस गिरोह के दो अन्य साथियों के नाम भी सामने आए हैं, जिनकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है।
————————————-
भारी बरामदगी, पुलिस टीम की सराहना…..
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से ₹4 लाख 06 हजार नकद, लूटी गई रकम से खरीदा गया करीब ₹40 हजार का मोबाइल, 315 बोर का तमंचा मय जिंदा कारतूस और चोरी की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। इस पूरी कार्रवाई में बहादराबाद पुलिस टीम के साथ सीआईयू हरिद्वार की भूमिका भी सराहनीय रही।
————————————-
अपराधियों के लिए सख्त संदेश….
हरिद्वार पुलिस की इस कामयाबी ने एक बार फिर अपराधियों को साफ संदेश दे दिया है कि कानून से बचने का कोई रास्ता नहीं है। कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के नेतृत्व में पुलिस की सक्रियता और जमीनी स्तर पर की गई मेहनत का नतीजा है कि अपराधियों का नेटवर्क लगातार टूट रहा है और आमजन खुद को पहले से ज्यादा सुरक्षित महसूस कर रहा है।
————————————-
इस सराहनीय कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम……
लूट कांड के सफल खुलासे और शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी में थाना बहादराबाद पुलिस टीम के साथ-साथ सीआईयू हरिद्वार की अहम भूमिका रही। कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के कुशल नेतृत्व और वरिष्ठ अधिकारियों के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम ने जिस मुस्तैदी, सूझबूझ और समर्पण के साथ कार्रवाई को अंजाम दिया, उसकी चारों ओर सराहना हो रही है।
थाना बहादराबाद पुलिस टीम:- थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा, वरिष्ठ उपनिरीक्षक नितिन बिष्ट, उपनिरीक्षक उमेश कुमार, उपनिरीक्षक जगमोहन सिंह, उपनिरीक्षक करम सिंह, हेड कांस्टेबल रामवीर सिंह, कांस्टेबल बलवंत, कांस्टेबल मुकेश नेगी, कांस्टेबल गम्भीर तोमर, कांस्टेबल विवेक गुसाईं (कोतवाली रानीपुर)
सीआईयू हरिद्वार टीम:- निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट – प्रभारी सीआईयू, कांस्टेबल वसीम, कांस्टेबल उमेश, कांस्टेबल नरेंद्र व कांस्टेबल मनोज शामिल रहे।



