“सनातन परंपराओं को घर-घर पहुंचाने के संकल्प के साथ आर्य समाज इंद्रलोक सिडकुल हरिद्वार का तृतीय वार्षिक उत्सव धूमधाम से सम्पन्न..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: आर्य समाज इंद्रलोक सिडकुल, हरिद्वार द्वारा तृतीय वार्षिक उत्सव का भव्य आयोजन इंद्रलोक सामुदायिक केन्द्र, इंद्रलोक हरिद्वार में संपन्न हुआ। इस पावन अवसर पर समाज के सदस्यों सहित क्षेत्र के अनेक श्रद्धालुजन उपस्थित रहे और वैदिक परंपराओं में भागीदारी कर कार्यक्रम को सफल बनाया।कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 8 बजे ग्यारह कुण्डीय वैदिक यज्ञ से हुआ। इस यज्ञ में न केवल आर्य समाज इंद्रलोक सिडकुल के सदस्यों ने भाग लिया, बल्कि इंद्रलोक एवं आसपास के क्षेत्रों के नागरिकों ने भी उत्साहपूर्वक सहभागिता निभाई। यज्ञ के ब्रह्मा डॉ. सत्यदेव निगमालंकार जी एवं डॉ. संध्या जी रहे, जिन्होंने वेद की ऋचाओं द्वारा यज्ञ का उद्घोष करते हुए इसे विधिवत सम्पन्न कराया। यज्ञ के उपरांत पूर्णाहुति और शांति पाठ के साथ इसका समापन हुआ।
इसके पश्चात ध्वजारोहण समारोह का आयोजन हुआ जिसमें डॉ. सत्यदेव जी, आर्य समाज के प्रधान चौधरी देवपाल सिंह राठी, मंत्री श्री जोबिंदरपाल आर्य ने ध्वज फहराया। डॉ. संध्या जी द्वारा ‘ओ३म् ध्वज’ अर्थात आर्य समाज का गान प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में भजनोपदेशक श्री अनिल दत्त जी ने भावविभोर कर देने वाले भजनों की प्रस्तुति दी। उनके भजनों में पुरुषोत्तम श्री राम के चरित्र की गूंज थी और उन्होंने उत्तम संतान किसे कहा जाए, इस विषय पर भी सुंदर भजन प्रस्तुत किए।
वार्षिक उत्सव के मुख्य वैदिक वक्ता आचार्य अनुज शास्त्री जी रहे। उन्होंने श्री राम एवं श्री कृष्ण के चरित्र पर प्रेरणादायक एवं जोशपूर्ण वक्तव्य दिया। उन्होंने कहा, “हम श्री राम और श्री कृष्ण की पूजा तो करते हैं, लेकिन उनके चरित्र की पूजा नहीं करते। यदि हम उनके जीवन मूल्यों को अपनाते तो भारत की तस्वीर आज कुछ और होती।
”उन्होंने आर्य समाज को आह्वान किया कि वह इन सनातन परंपराओं को अगली पीढ़ियों तक पहुँचाने का कार्य करे। कार्यक्रम का समापन शांति पाठ के साथ किया गया, जिसके पश्चात सभी आर्यजनों ने ऋषि लंगर ग्रहण किया।
इस अवसर पर समाज के अनेक प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से प्रधान चौधरी देवपाल सिंह राठी, मंत्री जोबिंदरपाल आर्य, कोषाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तेवतिया, सुनील आर्य, पंकज चौहान, मुख्तयार सिंह, अजय त्यागी, राजेश चौहान, कुसुम लता, अनामिका, अमिता चौहान,
जसवती देवी, रूबी, पूजा पंवार, कुलबीर राजपूत, रेणु राजपूत, अंशु, अरुण कुमार, राजेश राठौर, रणधीर सिंह, रणवीर सिंह, विजय पाल, मनीष राठी, अरुणा राठी, प्रभात कौशिक, कृष्णा, आदेश गोयल, डी.एस. रावत, योगेन्द्र पाल सिंह राणा, राजपाल सैनी, डॉ. ए.के. गुप्ता, शक्ति सिंह, हेमंत मलिक आदि बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।