चौराहे पर एसओ से भिड़ी महिला कांस्टेबल, लगाए आरोप, वायरल हो रहा वीडियो..
सिपाही पति का ट्रांसफर और ज्यादा डयूटी कराने का आरोप..

पंच👊नामा-ब्यूरो
चारधाम यात्रा संपन्न कराने में जुटी उत्तराखंड पुलिस की एक महिला कांस्टेबल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में महिला कांस्टेबल सड़क के बीचों-बीच चौराहे पर रो-रोकर अपने थानाध्यक्ष पर आरोप लगाती नजर आ रही है। महिला कांस्टेबल का आरोप है कि थानाध्यक्ष उससे डयूटी से ज्यादा समय तक काम ले रहे हैं और उसके सिपाही पति का भी ट्रांसफर करा दिया है।मामला नैनीताल के कालाढूंगी का बताया जा रहा है। डीआइजी ने जांच बैठा दी है।
महिला और उसका पति कालाढूंगी थाने में ही कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात है। वीडियो में महिला कॉन्स्टेबल सीधे तौर पर आरोप लगा रही है कि कालाढूंगी थाना प्रभारी ने उसके पति का भी कहीं और ट्रांसफर करा दिया है। इसके बाद कालाढूंगी थाना प्रभारी उससे ड्यूटी टाइम से ज्यादा काम करा रहा है। हालांकि जब महिला कॉन्स्टेबल ने बीच सड़क पर रो-रोकर हंगामा किया। महिला एसआई और अन्य पुलिसकर्मी उसे समझा बुझाकर अपने साथ कालाढूंगी थाने में ले गए। पीड़ित महिला कॉन्स्टेबल का नाम पार्वती गोस्वामी है। पार्वती गोस्वामी का आरोप है कि कालाढूंगी थाना प्रभारी राजवीर सिंह नेगी पिछले एक महीने से लगातार उसे प्रताड़ित कर रहा है। महिला कॉन्स्टेबल के तीन बच्चे भी हैं. पार्वती गोस्वामी का कहना है कि ड्यूटी पूरी होने के बाद भी थाना प्रभारी उसे कुछ न कुछ काम दे देता है। मानसिक तौर पर लगातार उसका उत्पीड़न किया जा रहा है। पार्वती गोस्वामी ने उच्चाधिकारियों से मामले की शिकायत की है। वहीं, महिला कांस्टेबल का वीडियो वायरल होने पर आला अधिकारियों ने जांच बैठा दी है।