
पंच👊नामा
पिरान कलियर: अतिक्रमण हटाने का विरोध करने और अधिकारियों से उलझने पर कलियर थाना पुलिस करीब आधा दर्जन नामजद और अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज है। बताया गया है कि दरगाह प्रशासन की तहरीर पर ये कार्रवाई अमल में लाई जा गई है। गौरतलब है कि आज तहसीलदार के नेतृत्व में पिरान कलियर से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा था, इसी दौरान भीम आर्मी के कुछ कार्यकर्ता तहसीलदार से उलझ पड़े, और अतिक्रमण हटाने का लिखित आदेश मांगने लगे, हंगामा होने पर टीम को बैरंग लौटना पड़ा। अब दरगाह प्रशासन की ओर से विरोध करने वालो के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी गई थी, जिसमे सरकारी कार्य मे बाधा डालने का आरोप लगाया गया था, पुलिस तहरीर के आधार पर इस्तिखार, राशिद, नाजिम, सीनू, इंतेज़ार, शाजिम, नूर आलम निवासीगण पिरान कलियर समेत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। एसओ मनोहर सिंह भंडारी ने बताया तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। वीडियो और फोटो के आधार पर लोगो को चिन्हित किया जाएगा। बता दे कि पिरान कलियर में दरगाह साबिर पाक के सालाना उर्स/मेले को लेकर प्रशासन अतिक्रमण हटाओ अभियान चला रहा है, जिसमे काफी हद तक अतिक्रमण को हटाया भी जा चुका है।