
जगदीश शर्मा “देशप्रेमी!
पंच👊नामा✍️रुड़की
————————————–

तेल का कनस्तर लेकर भाग रही थी महिला, दुकानदार ने रंगे हाथ पकड़ा…….
रूडकी: दिन दहाडे मेन बाजार की एक परचून की दुकान से तेल का कनस्तर चुराकर भाग रही महिला को दुकानदार ने पकड लिया और महिला को पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस मामले की जानकारी जुटा रही है। मामला कोतवाली रूडकी स्थित मेन बाजार के मौहल्ला कानून गोयान का है। वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रदीप तोमर ने बताया कि किराना कारोबारी राकेश अग्रवाल की दुकान से एक महिला निवासी कस्बा भगवानपुर चन्दनपुर तेल का कनस्तर चुराकर भाग रही थी। इसके बाद दुकान स्वामी राकेश अग्रवाल ने उसको पकड लिया था और उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया था। महिला से पूछताछ की जा रही है।
—————————————-

“जल पुलिस ने गंगनहर में की छात्रा की तलाश नहीं, लगा सुराग…
रूड़की: गणेशपुर पुल से गंगनहर में गिरी छात्रा को जल पुलिस ने काफी तलाश किया, लेकिन शाम तक उसका कुछ पता नहीं लग सका। मामला कोतवाली सिविल लाइन के मौहल्ला मोहनपुरा का है। कोतवाल देवेन्द्र चौहान ने बताया कि बीती शाम छात्रा रिया अपनी बडी बहन पायल के साथ मालवीय चौक से ट्यूशन पढकर वापस घर आ रही थी। इसी दौरान रिया किसी तरह गंगनहर में जा गिरी, इस हादसे के बाद उसकी बडी बहन पायल ने मौके पर शोर मचा दिया था, तभी आसपास के लोग व पुलिस मौके पर पहुँची थी। पुलिस ने इस हादसे की सूचना परिजनों को दी। जल पुलिस के गोताखोरों ने भी छात्रा को गंगनहर में काफी तलाश किया लेकिन शाम तक भी उसका कुछ पता नही लग पाया।