राजनीतिहरिद्वार

500 रुपये में बुलाई महिलाएं, नहीं दिए पैसे और दिन भर सुनाए भाषण..

जनसभा के बाद महिलाओं ने बसपा प्रत्याशियों को सुनाई खरी खरी..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा-रुड़की: लोकतंत्र की बड़ी बड़ी बाते करने वाली राजनीतिक पार्टियां चुनावी सभाओं में लोकतंत्र का किस कदर मखौल उड़ाती है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि शीर्ष नेताओं को खुश करने के लिए किराए पर भीड़ को इकठ्ठा कर बाद में उनका मेहनताना भी देना गवारा नही करते। कुछ ऐसा ही नजारा दिखाई दिया बसपा के कार्यकर्ता सम्मेलन में। कलियर विधानसभा क्षेत्र के इमलीखेड़ा में बसपा प्रत्याशी सुरेंद्र सैनी की ओर सका र्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया था। जिसमें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष समेत प्रदेश प्रभारी मौजूद रहे। सम्मेलन को सफल बनाने के लिए किराए की भीड़ इकठ्ठा की गई जिसका खुलासा कार्यक्रम के बाद हुआ। कुछ महिलाएं बसपा प्रत्याशी को कोसती नजर आई। महिलाओं ने बताया कि उनसे 5 सौ रुपये तय कर लाया गया था, इसीलिए महिलाए घर का कामकाज छोड़कर कार्यक्रम में पहुँची और नेताओं के भाषण सुने, लेकिन कार्यक्रम खत्म होने के बाद महिलाओं को उनकी तय रकम नही दी गई, जिसको लेकर महिलाए में नाराजगी दिखाई दी।

बहुजन समाज पार्टी से कलियर विधानसभा सीट पर किस्मत आजमाने पहुँचे प्रत्याशी सुरेंद्र सैनी ने प्रदेश स्तरीय नेताओं को कार्यक्रम के जरिये अपना दमखम दिखाया। सुरेंद्र सैनी ने विधानसभा क्षेत्र के इमलीखेड़ा में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जिसमें बसपा प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी समेत अन्य सीटों के उम्मीदवार पहुँचे, प्रदेश स्तरीय नेताओ को खुश करने के लिए किराए पर भीड़ इकट्ठा की गई। जिसका खुलासा कार्यक्रम के बाद हुआ। कुछ महिलाएं कार्यक्रम समाप्त होने के बाद भी वापस नही लौटी जब उनसे बात की गई तो उन्होंने बताया बसपा प्रत्याशी सुरेंद्र सैनी ने उनसे 5 सौ रुपये प्रत्येक महिला को देने का वादा किया था, जिसके लिए वह घर का कामकाज तक छोड़कर आई, लेकिन कार्यक्रम खत्म होने पर प्रत्याशी महोदय निकल लिए, महिलाओं ने साफ कहा जब तक उनके पैसे नही मिल जाते वह यही रहेंगी, अब सवाल ते उठता है कि किराए की भीड़ के सहारा शीर्ष नेताओं को धोखे में रखकर प्रत्याशी जीत की मंजिल को कैसे पार लगा पाएँगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!