
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: गांजा के साथ तस्कर को गिरफ्तार कर थाने ले जा रही पुलिस टीम को आरोपी के परिजनों और महिलाओं में घेर लिया। इतना ही नहीं, पुलिस टीम के साथ धक्का-मुक्की भी कर दी गई।

पुलिस बमुश्किल आरोपी को थाने लेकर पहुंची और मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजा। इसके बाद पुलिस टीम से धक्का मुक्की करने वाली तीन महिलाओं सहित पांच नामजद और छह अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। एक टीम आरोपियों की धरपकड़ में जुट गई है।
—————————————-
सिडकुल थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान और चुनाव के मद्देनजर नशा तस्करों पर अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है।

मुखबिर से सूचना मिलने पर उपनिरीक्षक संदीप चौहान के नेतृत्व में एक टीम को मौके पर भेजा गया। टीम ने कुलदीप कुमार निवासी सम्राट मार्केट रावली महदूद थाना सिडकुल को एक किलो 600 ग्राम गांजे के साथ पकड़ा और हिरासत में लेकर थाने जा रहे थे।

आरोप है कि सम्राट मार्केट रोड पर ही गिरफ्तार कुलदीप कुमार के परिजन व महिलाएं इकट्ठा होकर मौके पर आ गई और पुलिसकर्मियों से गाली गलौच, अभद्रता करते हुए रास्ता रोक लिया।

सरकारी कार्य करने में बाधा डालते हुए उन्हें घेर लिया।आरोप है कि हमला कर आरोपी को भी पुलिस के कब्जे से भगाने का प्रयास भी किया गया।

सिडकुल थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी ने बताया आरोपी अंगूरी देवी, रश्मि सोनम और शक्ति, अभिषेक, सोनू व पांच छह अन्य व्यक्तियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।