हरिद्वार
तीन चौकी प्रभारियों सहित आठ दारोगाओं के कार्यक्षेत्र बदले….
एसएसपी अजय सिंह ने किया फेरबदल, दो महिला दारोगा भी इधर से उधर..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: पुलिस कप्तान अजय सिंह ने तीन चौकी प्रभारी समेत आठ दारोगाओं के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है। सूची के अनुसार कनखल थाने में तैनात उपनिरीक्षक उपेंद्र कुमार को थाना भगवानपुर, सिडकुल की कोर्ट चौकी प्रभारी रघुवीर सिंह रावत को मायापुर चौकी प्रभारी, सुमन नगर चौकी प्रभारी इंदर सिंह गडिया को थाना सिडकुल, यहां से उप निरीक्षक अर्जुन सिंह को सुमननगर चौकी प्रभारी बनाया गया है। जबकि सीओ ज्वालापुर कार्यालय में तैनात उपनिरीक्षक आनंदपाल को कोतवाली लक्सर, सीओ सदर कार्यालय में तैनात उपनिरीक्षक रायचंद को कोतवाली रानीपुर भेजा गया है। जबकि मंगलौर कोतवाली से महिला उप निरीक्षक डिंपल जोशी को थाना झबरेड़ा और यहां से महिला उप निरीक्षक भावना पंवार को मंगलौर भेजा गया है।