इमाम हुसैन के नाम पर रक्तदान का बनेगा विश्व रिकॉर्ड, कलियर में लगेगा शिविर..
27 अगस्त को पूरे विश्व में बुलंद होगी हक हुसैन की सदा..

पंच👊नामा
पिरान कलियर: विश्व रिकॉर्ड तोड़ने के लिए वर्ल्ड लेवल पर आगामी 27 तारीख को दुनियाभर में हजरत इमाम हुसैन ने नाम पर बल्डडोनेट कैम्प लगाए जाएंगे। इसी कड़ी में विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल पिरान कलियर में भी रक्तदान शिविर का आयोजन हज हाउस में होगा। जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है। लोगों से रक्तदान की अपील की जा रही है। शिविर की संयोजक समिति में आजाद अली, नजफ़ अली, अनस गाज़ी, नवाब हैदर, राजा साबरी, साहिब मलिक, मुताहीद राणा, मुराद साबरी, डॉ. राहुल अरोड़ा, जीशान अली, अलीम साबरी शामिल है।
जानकारी के मुताबिक़ पिरान कलियर स्थित हज हाउस में 27 अगस्त को एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर संयोजनकों ने बताया कि विश्व स्तर पर हजरत इमाम हुसैन के नाम पर बल्डडोनेट कैम्प लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया अभी तक एक दिन में 34763 यूनिट का रिकॉर्ड हैं, इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए 50,000 का लक्ष्य रखा गया है। जिसको लेकर दुनियांभर में 27 अगस्त को बल्डडोनेट कैम्प लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया शिविर की तैयारियां पूरी हो चुकी है, और ज्यादा से ज्यादा लोगों से रक्तदान करने की अपील की जा रही है। शिविर प्रचार-प्रसार भी किया जा चुका है।