Uncategorized

कुश्ती हिंदुस्तान की संस्कृति का बड़ा खेल है:- प्रोफेसर डीपी सैनी…

पीरपुरा गांव में दो दिवसीय दंगल का आयोजन....

इस खबर को सुनिए

मंगलौर। मंगलौर विधानसभा के पीरपुरा गांव में दो दिवसीय दंगल का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता प्रोफेसर डीपी सैनी ने दंगल का उद्घाटन किया तथा कुश्ती छुड़वाई। दंगल में प्रदेश भर के साथ आसपास के राज्यों के पहलवानों ने भाग लिया। विजयी पहलवानों को दंगल कमेटी की ओर से नकद पुरस्कार व शिल्ड देकर सम्मानित किया गया।

पीरपुरा में चल रही दो दिवसीय दंगल प्रतियोगिता में रविवार की शाम को दंगल का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रोफेसर डीपी सैनी ने दंगल को संबोधित करते हुए कहा कि कुश्ती हिंदुस्तान की संस्कृति का बड़ा खेल है। आज के नौजवान नशे की ओर ज्यादा दौड़ रहे हैं, जो कि बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण बात है। उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ हम सबको एकजुट होकर लड़ना है। अपने बच्चों के शारीरिक जीवन को व्यायाम व खेलों माध्यम से स्वस्थ रखना है। आप पार्टी के नेता नवनीत राठी ने कुश्ती छुडवाकर पहलवानों की हाैंसला अफजाई की तथा विजयी पहलवानों को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि खेलों के प्रति हमें जागरुक रहना चाहिये। कार्यक्रम का संचालन पत्रकार रियाज कुरैशी ने किया। इस अवसर पर कोच मनीराज पहलवान और नवाब खलीफा द्वारा सभी अतिथिगणों को पगड़ी पहनाकर व शिल्ड देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अशोक खलीफा, बाल्लू खलीफा, गोपाली पहलवान, मासूम पहलवान, मुंतजिर पहलवान, इंतजार पहलवान, राजू इमली, मुसर्रत खलीफा, राजीव गर्ग, तबरेज आलम आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!