पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: चारधाम यात्रा सीजन में श्रद्धालुओं से मारपीट और अभद्रता की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। चार रुपये को लेकर हुए झगड़े में श्रद्धालु परिवार की पिटाई करने पर दो दिन पहले ही भाजपा नेता सहित छह आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था, अब दिल्ली के ही एक और श्रद्धालु परिवार के साथ मारपीट कर दी गई। श्रद्धालु परिवार का कुसूर सिर्फ इतना था कि वह जिस दुकान पर खरीदारी कर रहे थे, उनके छोटे-छोटे बच्चे दुकान के काउंटर पर बैठ गए। इस पर दुकानदार आपा खो बैठा। हद तो तब हो गई जब दुकानदार व उसके साथियों ने मिलकर परिवार की पिटाई कर दी, इतना ही नहीं, एक 15 साल की बच्ची की नाक भी तोड़ डाली। धर्मनगरी में श्रद्धालुओं के साथ ऐसा व्यवहार बर्दाश्त नहीं होना चाहिए। चूंकि यह वही श्रद्धालु हैं, जिनका कोरोना काल में दो साल से दुकानदार बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। खैर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, मदन लाल निवासी रघुवीर नगर नई दिल्ली ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि वह परिवार समेत गंगा स्नान करने के लिए हरिद्वार आए थे। गंगा स्नान के बाद वह मनसा देवी रोपवे के पास कपड़े की दुकान पर खरीदारी करने लगे। उनके साथ मौजूद छोटे बच्चे काउंटर पर बैठ गए। आरोप है कि बच्चों के काउंटर पर बैठने को लेकर दुकानदार हिमांशु निवासी मॉडल कालोनी रानीपुर मोड व उसके साथी नीकू, रीता ने विरोध किया। इसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। आरोप है कि दुकानदार व उसके साथियों ने गाली गलौच करते हुए मारपीट शुरू कर दी। लाठी-डंडों से मारपीट में उनकी 15 साल की बेटी रिया की नाक कट गई। जिससे वह बड़ी मुश्किल से जान बचाकर भागे। आरोपित ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। शहर कोतवाल राकेंद्र कठैत ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
————-