
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: बकरीद पर कुर्बानी के बाद बचे मांस के अवशेषों को सार्वजनिक नालियों और सड़क पर डालने पर पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि विरोध करने पर उसने लोगों के साथ गाली गलौज कर मारपीट तक की। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
कोतवाली ज्वालापुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मोहल्ला कस्साबान में रहने वाले कई मुस्लिम परिवारों ने पुलिस को सोमवार दोपहर शिकायत दी कि मोहल्ले में ही रहने वाले सलमान पुत्र महमूद ने बकरा ईद के बाद मांस के अवशेषों को ना केवल नालियों में डाल दिया बल्कि मोहल्ले में भी कुछ जगह फेंक दिया है लोगों का आरोप है कि जब जब उन्होंने सलमान को ऐसा करने से रोका तो सलमान ने उनके साथ गाली गलौच व धक्का-मुक्की तक कर दी। जिसके बाद सलमान को गिरफ्तार कर लिया गया है। कोतवाली ज्वालापुर इंचार्ज आरके सकलानी ने बताया कि सफाई कर्मियों से इलाके में सफाई करवा दी गई है। जबकि सलमान का संबंधित धाराओं में चालान किया गया है।