राजनीतिहरिद्वार

फुरकान की हैट्रिक में यूथ ब्रिगेड ने दिखाया दम..

जनपद में ऐतिहासिक जीत दर्ज कर रचा इतिहास..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा-पिरान कलियर: विधानसभा चुनाव के परिणाम बेहद चौकाने वाले रहे, कई सीटों पर कड़ा मुकाबला रहा तो कई सीटों पर प्रचंड जीत के साथ प्रत्याशियों ने अपना दबदबा कायम रखा। इन्ही के बीच कलियर विधानसभा सीट पर हाजी फुरकान अहमद ने तीसरी बार जीत दर्ज कर हैट्रिक लगाई। जिले में सबसे अधिक अंतर से जीत दर्ज करने के पीछे फुरकान अहमद की कड़ी मेहनत और उनकी यूथ ब्रिगेड का अहम रोल रहा। दिन रात कड़ी मशक्क़त के बाद प्रचंड जीत पर तमाम कार्यकर्ता पदाधिकारी और क्षेत्र की सम्मानित जनता का हाजी फुरकान अहमद ने आभार जताया।
कहते है नौजवान जिस तरफ चल पड़ता है, ज़माना उसी ओर चलता है। पिरान कलियर से कांग्रेस विधायक फुरकान अहमद के लिए यह बात बिल्कुल सटीक बैठती है। फुरकान अहमद की हैट्रिक के पीछे उनकी “यूथ ब्रिगेड” का अहम रोल माना जाता है। फुरकान के पूरे चुनाव की बागडोर उनके युवा समर्थकों के हाथों में होती है। ऐसा नहीं है कि अन्य प्रत्याशियों के पास युवा नहीं है। मगर फुरकान की यूथ ब्रिगेड के खास बात यह है कि वह दिलो जान से उनके लिए मेहनत करते हैं। जिसका 2012, 2017 और अब 2022 के चुनाव में सबसे सामने है।यूथ ब्रिगेड के प्रमुख चेहरे गुलशाद सिद्दीकी, नाजिम त्यागी, इस्तेखार प्रधान, डॉ दिलशाद, मौ. वसीम, इसरार शरीफ, गोल्डन उर्फ भूरा, साहिल राणा, इंतेज़ार राणा, सलीम पीरजी, आजम शकील, निक्की राणा, नसीम मलिक, इमरान, ताबिश, कल्लू त्यागी, लाला हाजी, मोनिश, तसव्वर अली, अमजद मलिक, पप्पू पीरजी, कासिम खान, मुस्लिम भाई, रईस अल्वी, नोमी मियां आदि युवा ब्रिगेड ने एक बार फिर अपना दम साबित किया है। और फुरकान अहमद को तीसरी बार प्रचंड जीत दिलाई है। इनके अलावा कई अन्य चेहरे पर्दे के पीछे से फुरकान अहमद की जीत के लिए पसीना बहाते है।वही सभी वर्गों की फुरकान अहमद की युवा टीम विकास सैनी, राकेश कुमार, संजय कुमार सैनी, कुलदीप कश्यप, संदीप सैनी, भानु प्रताप, शैलेन्द्र कुमार, सुभाष चौधरी, सचिन त्यागी, अरविंद कुमार, नितिन प्रधान, दीपक वर्मा, संदीप सैनी, कृष्ण पूरी, अनिल सैनी, आतिश गिरी, प्रवीण कुमार, अंकित कुमार, आकांक्ष चौधरी आदि समर्थन तमाम मोर्चो पर डटे रहे और मजबूत तरीके से है। फुरकान अहमद को जीत दिलाई। फुरकान अहमद ने जीत के बाद तमाम समर्थको का आभार व्यक्त किया और सबको साथ लेकर चलने का भरोसा दिलाया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!