उत्तरकाशी आपदा पीड़ितों को यूथ कांग्रेस की श्रद्धांजलि, ज्वालापुर में गंगा किनारे कैंडल जलाकर रखा मौन..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: उत्तरकाशी में हाल ही में हुई भीषण प्राकृतिक त्रासदी ने पूरे प्रदेश को गमगीन कर दिया है। इस दर्दनाक हादसे में जान गंवाने वालों की आत्मा की शांति के लिए यूथ कांग्रेस रानीपुर विधानसभा हरिद्वार ने ज्वालापुर के जटवाड़ा पुल स्थित गंगा तट पर कैंडल जलाकर दो मिनट का मौन रखा गया। श्रद्धांजलि सभा में सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एकत्र होकर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की।इस अवसर पर यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव और मुस्लिम सेवा संगठन के जिलाध्यक्ष अथर अंसारी ने मुस्लिम समाज से अपील की कि इस कठिन समय में वे अल्लाह से इस्तग़फ़ार पढ़कर अपने गुनाहों की माफी मांगें और अल्लाह से रहमत की दुआ करें। उन्होंने कहा कि कुरान शरीफ में स्पष्ट निर्देश है कि जब ज़लज़ले और आफ़तें आएं तो इंसान को अपने रब को याद कर तौबा करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि “खुदा बड़ा रहम करने वाला और मददगार है।” अथर अंसारी ने भरोसा दिलाया कि मुस्लिम समाज इस त्रासदी की घड़ी में उत्तराखंड के सभी प्रभावित परिवारों के साथ खड़ा है और हर संभव मदद के लिए तत्पर है।
रानीपुर विधानसभा यूथ कांग्रेस अध्यक्ष गौरव चौहान ने भी इस अवसर पर मृतकों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि यूथ कांग्रेस परिवार इस दुःख की घड़ी में उत्तराखंडवासियों के साथ मजबूती से खड़ा है। उन्होंने बार-बार हो रही प्राकृतिक आपदाओं पर चिंता जताते हुए कहा कि रानीपुर यूथ कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही उत्तरकाशी पहुंचेगा और हर संभव सहायता पहुंचाने का प्रयास करेगा।
श्रद्धांजलि सभा में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे……
जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस लक्ष्य चौहान, ब्लॉक अध्यक्ष अमित नौटियाल, कांग्रेस पार्षद अकरम अंसारी, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष संजय सैनी, शहजाद कुरैशी, मनव्वर त्यागी, शादाब कुरैशी, इरशाद गॉड, शाहनवाज गॉड, सौरभ सैनी, जॉनी राजौर, समीर अंसारी, इरफान सलमानी, अजीम अंसारी, कय्यूम सलमानी, विकास शर्मा, अमित कुमार, आसिफ मलिक सहित अन्य कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।