
पंच👊नामा-ब्यूरो
उत्तराखंड डेस्क: सड़क के बीचों-बीच चौराहे पर एक युवक का खून से लथपथ शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव के पास ही तमंचा पड़ा मिला। जिससे माजरा समझते देर न लगी कि गोली लगने से युवक की मौत हुई है। युवक की बिजनौर नंबर की बाइक भी बगल में खड़ी मिली। यह घटना देर रात ऋषिकेश में आईडीपीएल के समीप कृष्णा नगर तिराहे पर सामने आई।राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर आधार कार्ड के सहारे युवक की शिनाख्त कराते हुए छानबीन शुरू कर दी। मृतक के पास से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान अनिल 26 वर्ष निवासी साधुपुरा, बिजनौर, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई। शुरुआती छानबीन में पता चला है कि उसके ठोडी के नीचे से गोली लगी है। मौके से देसी तमंचा बरामद किया गया है।

लेकिन फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि किसी और ने युवक को तमंचे से गोली मारी है या उसने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की है। पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों ही पहलू को ध्यान में रखकर जांच कर रही है। ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी केआर पांडे व एसएसआई डी पी कॉलोनी घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी जुटाई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने पूरे मामले की छानबीन कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।