पंच 👊 नामा ब्यूरो
देहरादून: नशा छुड़वाने के लिए नशा मुक्ति केंद्र में छोड़े गए एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने बेरहमी से पिटाई करने का आरोप लगाते हुए अस्पताल में जमकर हंगामा काटा। साथ ही नशा मुक्ति केंद्र प्रबंधन के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया है।
मामला राजधानी देहरादून का है। पुलिस के मुताबिक, अनुज निवासी नई बस्ती नालापानी को उसके परिजनों ने 8-10 दिन पहले नशा छोड़ने के लिए गुजराड़ा स्थित न्यू गोल्डन फ्यूचर सोसाइटी नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती करवाया था। गुरुवार रात को नशा मुक्ति केंद्र के स्टाफ ने अनुज के परिजनों को सूचना दी कि अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई है और वह उसे अस्पताल लेकर जा रहे हैं। अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसी बीच अस्पताल पहुंचे मृतक के परिजनों ने नशा मुक्ति केंद्र के स्टाफ पर अनुज से मारपीट करने और अस्पताल प्रबंधन पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया और करीब एक घन्टा हंगामा काटा। इसके बाद डालनवाला कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और स्वजनों को रायपुर थाना लेकर पहुंची। राजपुर थानाध्यक्ष मोहन सिंह ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर नशा मुक्ति केंद्र प्रबंधन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।