पंच👊नामा-ब्यूरो
उत्तराखंड डेस्क: दो पक्षों के झगड़े में घायल एक युवक की अस्पताल में मौत हो गई थी। जिसके बाद विधायक और युवक के परिजनों ने अस्पताल के गेट पर धरना देते हुए हंगामा किया। मामला तूल पकड़ने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर चौकी प्रभारी को सस्पेंड कर दिया गया। मामला राजधानी देहरादून का है।पुलिस के मुताबिक, बीते 23 नवम्बर को देहरादून के लखीबाग चौकी क्षेत्र में मामूली विवाद में दो पक्षों का झगड़ा हो गया। जिसमें मूल रूप से चमोली जिले के निवासी 28 वर्षीय विपिन रावत के सर पर गम्भीर चोटें आई थी।
शनिवार सुबह महंत इंद्रेश अस्पताल में विपिन की मौत हो गई। परिजनों ने हंगामा करते हुए आरोप लगाया कि पुलिस ने मामले को निष्पक्ष जांच नहीं की और आरोपियों को बचाने के लिए हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। आरोप है कि चौकी इंचार्ज प्रवीण सैनी ने परिजनों से समझौता करने के लिए कहा और रफा-दफा करने का प्रयास किया। इस मामले में चमोली के विधायक राजेंद्र भंडारी भी बड़ी संख्या में समर्थकों के साथ अस्पताल पहुंच गए और हंगामा करते हुए कार्रवाई की मांग की।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस प्रकरण का संज्ञान लेते हुए तत्काल चौकी इंचार्ज को सस्पेंड करने के आदेश दिए। जिसके बाद एसएसपी दिलीप सिंह कौर ने चौकी इंचार्ज को सस्पेंड करने के आदेश जारी कर दिए। वहीं पुलिस ने आरोपी विनीत अरोड़ा को भी गिरफ्तार कर लिया है।