तीन साल के बेटे को लेकर कार सहित नहर में कूदा युवक..
न्यायिक परीक्षा में नाकाम होने पर उठाया ख़ौफ़नाक कदम, राहगीर ने बनाई वीडियो..
पंच👊नामा-ब्यूरो
न्यायिक परीक्षा में सफलता न मिलने पर एक युवक ने आत्मघाती कदम उठा डाला। वह अपने 3 साल के मासूम बेटे को लेकर कार सहित नहर में कूद गया। मामला ऋषिकेश क्षेत्र का है। घटना से युवक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम बाप बेटे की तलाश में जुटी हुई हैं
पुलिस के मुताबिक, भरत विहार ऋषिकेश निवासी सुनील बंसल ने अपने बेटे अर्चित बंसल की गुमशुदगी दर्ज कराते हुए बताया कि अर्चित अपने 3 साल के बेटे राघव के साथ लापता है। बताया कि अर्चित ने न्यायिक परीक्षा दी थी, लेकिन वह कामयाब नहीं हो पाया। जबकि इससे पहले भी वह कई बार परीक्षा दे चुका है और फिर नाकामी हाथ लगने के चलते वह मानसिक रूप से परेशान हो गया था। ऐसी हालत में वह अपने तीन साल के बेटे राघव को लेकर आल्टो कार से घर से गया था। ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी ने घर के आस-पास सीसीटीवी फुटेज चेक कराई। बैराज पर लगे सीसीटीवी कैमरे में वह चीला की और जाता दिखाई दिया। इस बीच सूचना मिली कि किसी व्यक्ति ने चीला नहर में कार के डूबने की छोटी सी वीडियो क्लिप बनाई है। ऋषिकेश और लक्ष्मण झूला पुलिस की टीम ने मौके पर जाकर पूछताछ की तो लोगों ने बताया कि शनिवार शाम एक कार को नहर में डूबते देखा गया था प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार चला रहे युवक ने खुद गाड़ी को नहर में कुदाया था। जिसके बाद उसका पता नहीं चल पाया। युवक के नहर में कूदने की पुष्टि होने के बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीमों ने उसकी तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। देहरादून की एसपी देहात कमलेश उपाध्याय ने बताया कि नहर में युवक की तलाश जारी है।