पंच 👊 नामा ब्यूरो
रुड़की: कस्बा मंगलोर में क्रिकेट मैच के दौरान रुपयों के लेन-देन को लेकर एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। जिसके बाद हंगामा खड़ा हो गया। पुलिस ने बमुश्किल शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। तनाव को देखते हुए पीएसी तैनात की गई है।
मंगलौर के मलानपुरा निवासी जीशान और मलकपूरा निवासी एक युवक से क्रिकेट मैच के दौरान रुपए के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया। दोनों के बीच मारपीट हुई। आरोप है कि युवक ने जीशान की बुरी तरह पिटाई की, जिससे वह बेहोश हो गया। अस्पताल ले जाने पर उसने दम तोड़ दिया। शव लेकर घर जा रहे परिजनों को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माने। बाद में कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी पुलिस बल के साथ युवक के घर पहुंचे और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल रुड़की भिजवाया। इस मामले को लेकर तनाव बना हुआ है। एहतियात के तौर पर पीएसी तैनात की गई है।