शिक्षा विभाग के भ्रष्ट अफसरों में फिर दिखा एसएसपी श्वेता चौबे का खौफ..
दो बड़े अधिकारियों की गिरफ्तारी के बाद विभाग में हो रहे हैं उनके चर्चे, शिक्षा विभाग के भर्ती घोटाले में एसआईटी की प्रभारी रहते हुए कई को भेजा था जेल..

पंच👊नामा-ब्यूरो
पौड़ी। शिक्षा विभाग में एक बार फिर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे चर्चाओं में है। चर्चाएं उनकी ओर से की जा रही कार्रवाई को लेकर हो रही है।

दरअसल 2 दिन में उन्होंने शिक्षा विभाग के दो सेवानिवृत्ति शिक्षा अधिकारियों को जेल भेजने का काम किया है। जिसमें पौड़ी जनपद में लंबे समय तक मुख्य शिक्षा अधिकारी रहे मदन सिंह रावत और जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक हरे राम यादव शामिल है।
दोनों भ्रष्टाचार के एक मामले में नामजद है और उनके खिलाफ जांच चल रही थी। पुलिस कप्तान श्वेता चौबे के निर्देश पर पुलिस टीम ने दोनों को उनके घरों से गिरफ्तार कर लिया है।

गौरतलब है कि वर्ष 2017 में श्वेता चौबे को शासन ने शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच के लिए एसआईटी का प्रभारी बनाया था। 7 महीने के कार्यकाल में उन्होंने जहां 60 से अधिक शिक्षकों के खिलाफ मुकदमे दर्ज कराए, वही उनकी जांच की वजह से ही बड़ी संख्या में शिक्षकों के बर्खास्त और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए उनको जेल भी जाना पड़ा।