जगदीश शर्मा “देशप्रेमी
पंच👊नामा✍️(रुड़की)
——————————–
80 हजार रुपये जमा कराने पहुँचा युवक कैशियर ने बताए 70 हजार….
रूड़की: इंडियन ओवरसीज बैंक में कैश काउंटर पर रकम जमा कराने गए एक ग्राहक के पैसे कम निकलने के कारण हंगामा हो गया, बैंक के कैशियर व रकम जमां करने वाले के बीच काफी देर तक बैंक में तू-तू मैं-मैं होती रही। घटना के बाद रकम जमा करने वाले व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर रही है। घटना की बाबत पुलिस ने बताया कि पंकज सैनी निवासी मयूर विहार शेरपुर रूडकी, एम. एस. कॉन्ट्रेक्ट्स के खाते में 80 हजार रूपये जमां कराने इंडियन ओवरसीज बैंक पहुंचा था, बैंक में जाकर पंकज सैनी ने कैशियर को 80 हजार रूपये और बैंक की स्लिप दी। इसके बाद कैशियर ने पंकज से कहा कि तुम्हारी रकम मात्र 70 हजार रूपये है। पंकज ने कहा कि उसने गिनकर 80 हजार रूपये की रकम दी है। इसी बात को लेकर बैंक कैशियर व पंकज सैनी के बीच में तू-तू मैं-मैं बढ गई। पंकज सैनी ने घटना की तहरीर रुड़की सिविल लाइन पुलिस को देकर कार्रवाई की मांग की। पंकज सैनी ने बताया जहां कैशियर पैसे जमा करा रहा है वहा सीसीटीवी कैमरा भी नही लगा है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
—————————————-
विवाहिता को रोडवेज बस ने कुचला, मौत
रूड़की: शादी में जा रही विवाहिता को रोडवेज बस ने कुचल डाला, जिससे विवाहिता की मौके पर ही ददर्नाक मौत हो गयी। घटना के बाद आस-पास खडे लोगों ने शव को सडक पर रखकर जाम लगा दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँची और बस चालक को गिरफ्तार करके बस को कब्जे में ले लिया। मामला कोतवाली सिविल लाइन के ग्राम बेलडा का है। घटना की बाबत वरिष्ठ उप निरीक्षक दीप कुमार ने बताया कि आज दोपहर करीब 12 बजे भूरी पत्नि शमशेर निवासी ग्राम एकड थाना पथरी, रूडकी में एक शादी समारोह में शामिल होने बाईक से आ आरही थी। जैसे ही वह ग्राम बेलडा के निकट पहुँचे थे, तो एक बाइक से उनकी बाइक टकरा गयी। जिस कारण बाइक पर बैठी महिला बीच सडक पर गिर पडी। तभी उधर से आ रही रोडवेज बस ने महिला को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही ददर्नाक मौत हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रुड़की सिविल अस्पताल भेज दिया।
—————————————-
पुलिस के साये में विवाहिता पहुँची ससुराल..
रूड़की: काफी समय से पति से अलग रह रही विवाहिता आज पुलिस के साये में अपनी ससुराल पहुँची, आरोप था कि उसका पति व उसके परिजन कई दिन से विवाहिता को अपने घर में नहीं घुसने दे रहे थे। मामला कोतवाली सिविल लाइन के मौहल्ला मोहनपुरा का है। घटना की बाबत वरिष्ठ उप निरीक्षक दीप कुमार ने बताया कि कुछ महीने पहले विवाहिता का अपने पति सुमित से झगडा हो गया था, विवाहिता ने पुलिस को तहरीर देकर अपने पति सुमित को जेल भिजवा दिया था। जिस कारण सुमित व उसके परिजन विवाहिता को घर में नहीं घुसने दे रहे थे। आज पुलिस ने विवाहिता को उसकी ससुराल पहुँचा दिया है।